Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पति की नाक के नीचे चक्कर चलाएगी हारिणी, सवि की वजह से होगा जमकर कलेश
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में हारिणी और सवि मिलकर ईशान के लिए नई आफत खड़ी करने वाली हैं।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर उलझने लगी है। ईशान और सवि को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। बस ईशान बार बार सवि की मदद किए जा रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि हारिणी की मदद करने का फैसला करती है। सवि ईशान को राजी करती है कि हारिणी धुर्वा की सगाई में गाना गा सकती है। ईशान ये बात सुरेखा को बताता है। ये बात सुनकर सुरेखा को मिर्ची लग जाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि हारिणी को गाना गाने के लिए मनाएगी। हारिणी की मदद करने के लिए सवि भोसले हाउस दाने का फैसला करेगी। सवि ईशान से घर आने की इजाजत मांगेगी। वहीं धुर्वा अपनी सगाई की तैयारी करेगी। ईशान सवि के आने की बात सुरेखा को बताएगा। सुरेखा ईशान के सामने जमकर जहर उगलेगी।
ईशान सुरेखा की सारी बातें नजरअंदाज करेगा। दूसरी तरफ हारिणी रियाज करना शुरू कर देगी। हारिणी को उसके एक्स का फोन आएगा। अपने पुराने प्यार से बातें करके हारिणी मुस्कुराएगी। वहीं सवि भोसले हाउस जाने की तैयारी करेगी। घर जाते ही सुरेखा हारिणी और सवि की बेइज्जती करेगी। सुरेखा दावा करेगी कि वो हारिणी को मौका देकर एहसान कर रही है। इस दौरान सुरेखा ईशान को दूसरे कामों में लगा देगी।
जल्द ही हारिणी का उसके ही एक्स के साथ चक्कर चलने लगेगा। वहीं सवि की वजह से धुर्वा की सगाई में बवाल होगा। सवि जान जाएगी कि धुर्वा की सगाई किसके साथ हो रही है। जिसके बाद सवि बखेड़ा खड़ा कर देगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रीवा की धमाकेदार एंट्री होगी।