Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशा की पीठ में फिर खंजर घोंपेगा ईशान, बुढ़ापे में आएगी शांतनु को अक्ल
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशा की जान खतरे में पड़ने वाली है। ये बात जानकर ईशान की हालत खराब हो जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी में लगातार अनुपमा को टक्कर दे रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं जिसकी वजह से ईशा की जिंदगी नर्क बन गई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान के बर्थडे में ईशा पहुंच जाती है। अपनी मां को देखकर ईशान बौखला जाता है। परिवार के सामने ईशान ईशा को खूब जलील करता है। शांतनु ईशान को शांत करवाने की कोशिश करता है। हालांकि तब तक बहुत देर हो जाती है। ईशान की कड़वीं बातें ईशा को पूरी तरह से बर्बाद करने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान अपनी मां को पार्टी से जाने के लिए कहेगा। ईशा सबकुछ छोड़कर घर चली जाएगी। घर आकर ईशान सुरेखा पर भड़कने वाला है। वहीं शांतनु अपने ही परिवार से बगावत कर देगा। शांतनु बिना देर किए ईशा के पास पहुंच जाएगा। सवि ईशा का ख्याल रखेगी। ईशान से बात करने के बाद ईशा गुमसुम हो जाएगी। ऐसे में शांतनु ईशा से बात करेगा।
सुबह होते ही शांतनु घर चला जाएगा वहीं सवि कॉलेज के लिए रवाना हो जाएगी। मौका पाते ही ईशा घर छोड़ देगी। ईशा उस जगह पर पहुंच जाएगी जहां ईशान का जन्मदिन मना था। यहीं पर ईशा ईशान के बचपन को देखेगी। अपने बेटे को देखकर ईशा बहुत खुश हो जाएगी। अपने बेटे के पास जाने के चक्कर में ईशा ट्रक से टकरा जाएगी।
जल्द ही सवि को पता चलेगा कि ईशा गायब हो गई है। ईशा के गायब होते ही सवि पुलिस के पास पहुंच जाएगी। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि ईशा की मौत हो गई है। पुलिस लाश की शिनाख्त करने के लिए ईशान को अस्पलात बुलाएगी। यहां पर ईशा की लाश देखकर सवि और ईशान दोनों के ही होश उड़ जाएंगे।