Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही हाथ से अपनी खुशियों का गला घोंटेगी रीवा, ओवरकॉन्फिडेंस में जाएगी मारी
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही रीवा एक बड़ी बेवकूफी करने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। सवि अपने परिवार को खो चुकी है। वहीं ईशान पछतावे की आग में जल रहा है। ईशान को समझ नहीं आ रहा है कि वो सवि को कैसे सच बताए। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, परिवार का अंतिम संस्कार करने के बाद सवि हारिणी को देखने अस्पताल जाती है। ईशान और रीवा भी सवि के पास पहुंच जाते हैं। यहां पर सुरेखा भी यशवंत के साथ जाती है।
सुरेखा सवि के सामने ईशान और रीवा की शादी की बात करती है। ये बात सुनकर ईशान चिढ़ जाता है। ईशान अपनी मेहंदी की रस्म में जाता है। इस दौरान सवि और ईशान को पता चलता है कि हारिणी की हालत खराब हो गई है। ऐसे में ईशान सवि शादी की रस्में छोड़कर अस्पताल जाते हैं। यहां पर दोनों का सामना किरण से होता है। सवि देखती है कि किरण हारिणी को खून दे रहा है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, किरण ईशान के सामने भला बनने का दावा करेगा। किरण कहेगा कि वो हारिणी को अब खुद से अलग नहीं होने देगा। सवि को सबक सिखाने के लिए किरण ऐसा करने वाला है। वहीं ईशान हारिणी और सवि का साथ देगा। ईशान अपनी शादी की रस्मों में शामिल नहीं हो पाएगा। ईशान रीवा से शादी पोस्टपोन करने के लिए कहेगा। ये बात जानकर रीवा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
पहले तो रीवा ईशान को खूब जलील करेगी। उसके बाद रीवा अपनी शादी को ही कैंसिल कर देगी। रीवा के तेवर देखकर ईशान चौंक जाएगा। जिसके बाद ईशान रीवा से दूरी बनाना शुरू कर देगा। देखते ही देखते रीवा और ईशान अजनबी बन जाएंगे।