Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट को जमकर कोसेगा विनायक, मौत के मुंह में जाएगा निनाद
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान और रीवा का रिश्ता पक्का हो जाएगा। दूसरी तरफ सवि की जिंदगी नर्क बनने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में बखेड़ा बढ़ता चला जा रहा है। ईशान और रीवा की लव स्टोरी धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, विनायक और भवानी मिलकर सवि का जलील करते हैं। विनायक ऐलान करता है कि सवि को शादी करनी ही होगी। ये बात जानकर सवि का दिल टूट जाएगा। दूसरी तरफ अश्विनी भवानी को समझाने की कोशिश करेगी। अश्विनी कहेगी को सवि को अपने सपने पूरे करने चाहिए।
हालांकि भवानी अश्विनी की सारी बातों को नजरअंदाज करेगी। इसी बीच विनायक सवि के सामने एक कड़वा सच बोलने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, विनायक सवि के सामने विराट और सई के खिलाफ जहर उगलेगा। विनायक कहेगा कि विराट और सई ने हीरो बनने के चक्कर में परिवार को बर्बाद कर दिया।
विनायक बताएगा कि वो विराट और सई ने कभी भी अपने बच्चों के बारे में नहीं सोचा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही निनाद विनायक की सारी बातें सुन लेगा। विराट और सई की मौत की खबर सुनते ही निनाद बेहोश हो जाएगा। निनाद के बेहोश होते ही परिवार में हंगामा मच जाएगा। जल्द ही निनाद को होश आ जाएगा। निनाद बताएगा कि उसे सब याद आ गया है। निनाद भवानी को सवि के सपने पूरे करने के लिए कहेगा।
भवानी बीमारी की हालत में भी निनाद को खूब सुनाएगी। दूसरी तरफ परिवार के लोग मिलकर रीवा के माता पिता को अपने घर बुलाएंगे। इस दौरान ऐलान होगा कि ईशान और रीवा की शादी होने वाला है। ये बात जानकर रीवा की मां चौंक जाएगी हालांकि सबके सामने वो कुछ बोल नहीं पाएगी। पूछे जाने पर ईसान और रीवा दोनों ही शादी के लिए हां बोल देंगे। रीवा की मां इस शादी से जरा भी खुश नहीं होगी।