Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक गंवार लड़की को ईशान के पल्ले बांधेगी सुरेखा, भोसले परिवार की ईंट से ईंट बजाएगी सवि

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सुरेखा ईशान की शादी एक गंवार लड़की से करवाने वाली है। ये बात जानकर सवि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक गंवार लड़की को ईशान के पल्ले बांधेगी सुरेखा, भोसले परिवार की ईंट से ईंट बजाएगी सवि

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। ईशान समझ चुका है कि वो सवि को लेकर कुछ तो फील करता है। वहीं सवि भी अब ईशान को अपना खास दोस्त मानने लगी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, धुर्वा की सगाई में सुरेखा सवि और उसकी बहन की खूब बेइज्जती करती है। बेइज्जती का कड़वां घूंट पीने के बाद भी हारिणी धुर्वा की सगाई में गाना गाती है। यहां पर सवि को पता चलता है कि धुर्वा की शादी किसके साथ होने वाली है। वहीं सुरेखा सवि की सबके सामने बेइज्जती करेगी। सच सामने आते ही सवि एक नया कांड करने वाली है। 

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सुरेखा को सवि सबके सामने जवाब देगी। सवि की कड़वीं बातें सुनकर सुरेखा चुप रह जाएगी। सुरेखा फैसला करेगी कि वो एक गंवार लड़की के साथ ईशान की शादी करेगी। ये बात जानकर सवि चौंक जाएगी। इसी बीच धुर्वा की सगाई की रस्में शुरू हो जाएंगी। यहां पर सवि को पता चलेगा कि उसका एक्स ही धुर्वा का पति है। 

    ये बात जानकर सवि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। सवि धुर्वा के होने वाले पति की धुलाई कर देगी। सवि सबको बताएगी कि धुर्वा का होने वाला पति कितना कमीना है। सवि सबको बताएगी कि कैसे अपने एक्स की वजह से सवि को शादी के मंडप से भागना पड़ा था। जिसके बाद ईशान धुर्वा की सगाई तोड़ देगा। सगाई टूटते ही भोसले हाउस में मातम पसर जाएगा। 

    सुरेखा सगाई टूटने का सारा इल्जाम सवि पर लगाएगी। हालांकि इस बार भी ईशान सवि का ही साथ देगी। ईशान को सवि की तरफदारी करते देखकर सुरेखा चिढ़ जाएगी। सुरेखा फैसला करेगी कि वो जल्द से जल्द ईशान की शादी करवा देगी।