Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशा के कातिल का साए की तरह पीछा करेगी सवि, डालेगी ईशान के गिरेबान पर हाथ

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशा की मौत के बाद सवि सबको अपना असली रंग दिखाने वाली है। वहीं ईशान की रातों की नींद भी हराम हो जाएगी। 

    image

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। जब से ईशा ने पुणे में एंट्री की है जब से ही सवि की जिंदगी में भूचाल आ गया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा के गायब होते ही शांतनु का खून खौल जाता है। शांतनु ईशान की अच्छे से क्लास लगाता है। शांतनु दावा करता है कि ईशान ने अपनी मां का दिल तोड़ दिया है। दूसरी तरफ सवि ईशा को तलाशने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। 

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेगें, ईशान को पुलिस का फोन आएगा। पुलिसवाला ईशान को बताएगा कि उसे ईशा के जैसी दिखने वाली लाश मिली है। थानेदार ईशान को अपने साथ सभी को भी लाने को कहेगा। पुलिस की बातें सुनकर ईशान बुरी तरह घबरा जाएगा। ईशान सवि को सारी बात बताएगा। सवि ईशान की बातों सुनकर भड़क जाएगी।

    सवि गुस्से में ईशान के गिरेबान पर हाथ डालेगी। अस्पताल में जाकर ईशान को पता चलेगा कि डेड बॉडी किसी और की है। वहीं ईशान भी अपनी मां की तलाश में निकल जाएगा। इस दौरान सवि ईशान को खूब जलील करने वाली है। दूसरी तरफ सुरेखा ईशा के गायब होने का जश्न मनाएगी। इतना ही नहीं सुरेखा ईशान के कान भी भरेगी। वहीं सवि भी ईशान के पीछे हाथ धोकर पड़ जाएगी। 

    जल्द ही सवि को पता चलेगा कि ईशा की मौत हो गई है। सवि ईशा के कातिलों का पता लगाने के लिए निकल जाएगी। सवि सबसे पहले अपने भाई विनायक पर शक करेगी। हालांकि इस बार विनायक बेगुनाह निकलने वाला है। वहीं ईशान अपनी मां के जाने के बाद टूटकर बिखर जाएगा। ईशान को अफसोस होगा कि उसने अपनी मां के साथ बद्तमीजी की।

    Tags