Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मौका पाते ही सवि की मांग में सिंदूर भरेगा ईशान, प्यार में अंधी होगी धुर्वा

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान और सवि की शादी होने वाली है। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मौका पाते ही सवि की मांग में सिंदूर भरेगा ईशान, प्यार में अंधी होगी धुर्वा

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। धुर्वा की सगाई में सवि ने जाकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार तो ईशान भी सवि का ही साथ दे रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, हारिणी धुर्वा की सगाई में बेइज्जती के घूंट पीती है। इस दौरान सवि को पता चलता है कि धुर्वा का होने वाला पति कौन है। सवि ईशान सो परिवार के सामने सारा सच बता देती है। ईशान सवि पर भरोसा करने के लिए राजी हो जाता है। 

    सवि सबूत मांगने के लिए ईशा को फोन करती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और धमाका होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि फोन पर ईशान को सारी बात बताएगी। सच बाहर आते ही ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। पहले तो ईशान अपने होने वाले जीजा की खूब धुलाई करेगा। जिसके बाद ईशान पुलिस को घर में बुला लेगा। 

    पुलिस सवि के एक्स को गिरफ्तार करके ले जाएगी। दूसरी तरफ मेहमान भोसले परिवार को जमकर ताने मारेंगे। ऐसे में सवि सबकी बोलती बंद कर देगी। जाने से पहले सवि का एक्स ईशान को बर्बाद कर देने की धमकी देकर जाएगा। ईशान दावा करेगा कि सवि की वजह से धुर्वा की जिंदगी तबाह होने से बच गई है। इतना सब होने के बाद भी धुर्वा शादी करने के लिए राजी हो जाएगी। 

    इसी बीच कहानी में कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से सवि बदनाम होना शुरू हो जाएगी। सवि की मदद करने के लिए ईशान उससे शादी कर बैठेगा। हालांकि शादी से पहले ईशान जान जाएगा कि वो सवि को पसंद करने लगा है। ईशान के साथ साथ सवि के मन में भी प्यार के फूल खिलेंगे। 

    Tags