Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही खानदान की नाक कटवाएगी सवि, रीवा की जिंदगी की विलेन बनेगी मां
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि अपने ही परिवार के खिलाफ बगावत करने वाली है। दूसरी तरफ रीवा भी अपनी मनमानी करेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से पुराने ट्रैक पर लौट रही है। लोगों को सवि के हाल देखकर सई की याद आ रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, भवानी सवि की शादी का कार्ड लेकर हारिणी के ससुराल जाती है। यहां पर ससुराल के लोग और पति मिलकर हारिणी के चरित्र पर सवाल खड़े करते हैं। ये बात जानकर भवानी का खून खौल जाता है। भवानी घर आते ही हारिणी को मारने की कोशिश करती है। सवि भवानी को ऐसा नहीं करने देगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, रीवा मां मां उसे लंदन भेजने की तैयारी करेगी। रीवा मां से लंदन जाने के लिए मना कर देगी। ये बात जानकर रीवा की मां भड़क जाएगी। रीवा की मां फैसला करेगी कि वो अपनी बेटी के रिश्ते में आग लगाकर रहेगी। वहीं रीवा फोन पर ईशान को लंदन जाने से मना करेगी।
ईशान रीवा को परिवार के सामने प्रपोज करने का फैसला करेगा। ईशान के घर में त्योहार जैसा माहौल बन जाएगा। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि रीवा लंदन जा रही है। ये बात जानकर ईशान का दिल टूट जाएगा। ईशान रीवा पर धोखा देने का आरोप लगाएगा। स्वाति रीवा की वजह से घर में जमकर ड्रामा करने वाली है। स्वाति अपनी जान देने की कोशिश करेगी।
रीवा अपने पिता की मदद से स्वाति की जान बचाएंगे। दूसरी तरफ सवि अपनी शादी के लिए तैयार हो जाएगी। दुल्हन बनने से पहले सवि को विराट और सई की याद आएगी। ऐसे में सवि रोना शुरू कर देगी। इस दौरान अश्विनी सवि को संभालेगी। अश्विनी सवि को घर छोड़कर भाग जाने के लिए कहेगी। सवि शादी को रोकने के लिए ईशान से मदद मांगेगी। हालांकि ईशान सवि की मदद करने से इनकार कर देगा।