Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान की उसकी बहन से ही शादी करवाएगी सुरेखा, सवि का होगा पत्ता साफ
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान की शादी जबरदस्ती धूर्वा के साथ करवा दी जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ड्रामा शुरू हो चुका है। ईशान को यकीन हो गया है कि वो सवि को लेकर गलत था। ये गलतफहमी दूर होते ही सवि और ईशान की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान कमरे में सवि के साथ फंस जाता है। इस दौरान सवि ईशान को अपनी कहानी सुनाती है। इस दौरान सवि बताती है कि भवानी कैसे उसकी पढ़ाई रोकना चाहती थी। सवि की कहानी सुनकर ईशान का दिल पसीज जाता है।
कमरे से बाहर आते ही ईशान सवि की मदद करने का फैसला करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नौचंकी होने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान घर पर आकर सारी कहानी सुनाएगा। सुरेखा ईशान पर भड़क जाएगी। वहीं शांतनु ईशान की बातें सुनकर हंस पड़ेगा। शांतनु को हंसते हुए देखकर सुरेखा भड़क जाएगी।
सुरेखा ईशान को सवि से दूर रहने के लिए कहती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि एक और कांड करने वाली है। जल्द ही सुरेखा सवि के पास पहुंच जाएगी। यहां पर सुरेखा सवि को बताएगी कि ईशान की शादी होने वाली है। ये बात सुनकर सवि खुश हो जाएगी। ईशान को पता चलेगा कि सुरेखा सवि से मिलने आई है। ये बात जानकर ईशान घबरा जाएगा।
ईशान सवि को आईएएस बनने के लिए मास्टर प्लान बताएगा। वहीं सवि नवरात्रि की तैयारी करेगी। पढ़ाई की वजह से सवि के सारे प्लान पर पानी फिर जाएगा। सवि की वजह से सुरेखा दिमाग लगाना शुरू कर देगी। सुरेखा ईशान की शादी धुर्वा से करवाने की कोशिश करेगी। ईशान धुर्वा के साथ शादी करने से इनकार कर देगा। ऐसे में सुरेखा अचानक ही रीवा को लंदन से बुला लेगी।