Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: दिनदहाड़े किडनैप होगी सवि, सुरेखा फिर चलाएगी अपना शैतानी दिमाग

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान एक बार फिर से अपनी मां को जलील करेगा। वहीं शांतनु एक बड़ा फैसला लेने वाला है। 

    image

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से उलझने लग गई है। सवि की वजह से ईशान की जिंदगी में हंगामा मचा हुआ है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा के गायब होते ही शांतनु अपने परिवार के साथ झगड़ा कर लेगा। शांतनु ऐलान करेगा कि ईशा के मिलते ही वो घर छोड़ देगा। इतना ही नहीं शांतनु इस बात का भी दावा करता है कि वो ईशान का भी साथ छोड़ देगा। अपने पिता की बातें सुनकर ईशान की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में ईशान सवि के साथ मिलकर ईशा को खोज लेते हैं। 

    ईशा ईशान को देखकर रोना शुरू कर देती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ईशान अपने बाप के सामने फिर से ईशा को जलील करेगा। ईशान कहेगा कि उसकी मां एक बार फिर से उसे अनाथ करने की कोशिश कर रहा है। शांतनु ईशान को चुप रहने के लिए कहेगा।

    दूसरी तरफ ईशा शांतनु को घर जाने के लिए कहेगी। ईशा शांतनु से कहेगी कि ईशान उससे भी नफरत करने लगेगा। ईशा जबरदस्ती शांतनु को घर भेजेगी। वहीं ईशान एक बार फिर से सवि पर भड़क जाएगा। ईशान सवि को मजहूस और बद्चलन बताएगा। ईशान की बातें सवि को कांटे की तरह चुभेंगी। इसी बीच सुरेखा ईशा का खेल खत्म करने की प्लानिंग करेगी। सुरेखा को ईशा के आते ही घर के बंटवारे का डर सताने लग जाएगा। 

    यशवंत सुरेखा को बताएगा कि जल्द ही घर के बंटवारे की बात होने वाली है। ऐसे में सुरेखा ईशा को जान से मारने का प्लान बनाएगी। वहीं सवि भी अचानक गायब हो जाएगी। कुछ लोग सवि को किडनैप कर लेंगे। सुरेखा भी ईशान के कानों में ईशा के खिलाफ जहर भरने वाली है। 

    Tags