Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शांतनु को जोरू का गुलाम बताएगा यशवंत, सवि पर गंदी निगाह डालेगा जीजा
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि एक नई आफत में पड़ने वाली है। इस घटना की वजह से ईशान की पूरी जिंदगी बदल जाएगी।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इस समय ईशा के इर्द गिर्द घूम रही है। ईशा की वजह से शांतनु के पूरे परिवार में भूचाल आ चुका है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, शांतनु सारा काम छोड़कर ईशा का ख्याल रखेगा। ईशान भी अपनी मां के साथ समय बिताएगा। इस दौरान ईशान अपने मां बाप पर खूब ताने कसेगा। ईशान की बातें तीर की तरह ईशा को चुभेंगी। ईशा शांतनु को ईशान के साथ जाने के लिए कहेगी। वहीं सवि अपनी बहन के साथ एक पार्टी में जाएगी। इस दौरान सवि का जीजा उस पर बुरी नजर डालेगा।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और हंगामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शांतनु को ईशा के पास देखकर शांतनु का पारा चढ़ जाएगा। यशवंत फोन पर शांतनु को जोरू का गुलाम बताएगा। यशवंत शांतनु को घर मिलने के लिए बुलाएगा। इस दौरान यशवंत शांतनु को घर छोड़ने के लिए कहेगा।
शांतनु बिना देर किए यशवंत के घर को छोड़ देगा। शांतनु का फैसला ईशान का दिल तोड़ने वाला है। ईशान एक बार फिर से शांतनु पर सवाल खड़े करेगा। शांतनु ईशान को बताएगा कि परिवार के लोग ईशा से नफरत करते हैं। यही वजह है जो कभी भी परिवार के लोगों ने ईशान को ईशा से नफरत करने से नहीं रोका। शांतनु ईशान को आंख खोलने के लिए कहने वाला है।
वहीं हारिणी का पति उस पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा। इस दौरान सवि अपने जीजा पर हाथ उठा देगी। सवि का ये कदम उस पर भारी पड़ने वाला है। अपने जीजा की वजह से सवि किडनैप हो जाएगी। ये बात जानकर ईशान परेशान हो जाएगा। सवि के जाने के बाद ईशान को पता चलेगा कि उसे सवि से प्यार हो गया है।