Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: होली आते ही जोरू का गुलाम बनेगा ईशान, जमाने के सामने थामेगा बीवी का पल्लू
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सवि और ईशान मिलकर होली का जश्न मनाने वाले हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक उतार चढ़ाव आ रहे हैं। सवि और ईशान मिलकर अपने परिवार को खुश करने में जुटे हुए हैं। इस काम में रीवा भी ईशान की पूरी मदद कर रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, रीवा ईशान और सवि मिलकर अक्का साहेब और यशवंत की शादी सालगिरह मनाते हैं। इस दौरान ईशान और सवि के हाथ का खाना खानकर मामा खुश हो जाता है। ईशान रीवा को धन्यवाद कहता है। ईशान दुख जताता है कि उसकी शादी रीवा से नहीं हो पाई। ये बात सुनकर सवि का दिल टूट जाता है।
रीवा भी ईशान को शांत रहने की नसीहत देती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और तूफान आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, अक्का साहेब और यशवंत की शादी सालगिरह खत्म होते ही ईशान का परिवार होली के जश्न की तैयारी शुरू कर देगा। सवि भी बहू होने के नाते परिवार के काम में हाथ बंटाएगी।
सवि पूरे परिवार के साथ होली की पूजा करने जाएगी। इस दौरान ईशान भी सवि के पीछे पीछे पहुंच जाएगा। ईशान सवि का पल्लू हाथ में थामकर होली की पूजा करेगा। ईशान की इस हरकत को देखकर अक्का साहेब के तन बदन में आग लग जाएगी। वहीं रीवा भी जलभुनकर राख हो जाएगी। रीवा को समझ ही नहीं आएगा कि ईशान आखिर चाहता क्या है। गुस्से में रीवा जमकर भांग पीएगी। वहीं ईशान भी भांग के नशे में चूर हो जाएगा।
गलती से सवि भी नशा करके बैठ जाएगी। ऐसे में ईशान रीवा को शादी करने के लिए कहेगा। नशे की हालत में ईशान रीवा की मांग में सिंदूर भरने निकल जाएगा। इस काम में सवि ईशान की मदद करने वाली है।