Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: यशवंत को भरी महफिल में झूठा साबित करेगी सवि, घर में पसरेगा मातम
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सवि अपने ससुर की इज्जत उछालने वाली है।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि भोसले परिवार की बहू बनने के लिए राजी नहीं है। वो ईशान ही है जो हाथ धोकर सवि के पीछे पड़ा हुआ है। वहीं रीवा भी ईशान की जिंदगी में चरस बो रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, रीवा सवि को तैयार करने की बजाय जलील करती है। रिसेप्शन में आने वाले मेहमान रीवा को भोसले परिवार की बहू समझने लग जाते हैं। ईसान सबको बताता है कि रीवा उसकी पत्नी नहीं है। जिसके बाद यशवंत सारे मेहमानों को सवि से मिलवाता है।
रीवा की मां सवि का वायरल वीडियो दिखकर यशवंत को खूब जलील करती है। यशवंत दावा करता है कि सवि एक अच्छे अमीर घराने से है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बड़ा हंगामा मचने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि का सच जानते ही यशवंत के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। सवि यशवंत के झूठ में उसका जरा भी साथ नहीं देगी।
सवि परिवार के खिलाफ जाकर सबको बताएगी कि वो एक छोटे से कैफे में काम करती है। सवि की जबान खुलते ही मेहमान यशवंत को खूब जलील करेंगे। वहीं ईशान भी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। ईशान को यकीन ही नहीं होगा कि सवि उससे झूठ बोलकर कहीं काम कर रही है। सवि के रिसेप्शन में यशवंत की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।
रीवा की मां पूरे परिवार को सबके सामने जलील करेगी। रिसेप्शन खत्म होने के बाद ईशान सवि के हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगा। ईशान जानने की कोशिश करेगा कि सवि ने ऐसा क्यों किया। सवि बताएगी कि वो किसी की मदद नहीं लेना चाहती। यही वजह है जो वो कैफे में काम करके अपनी फीस भरना चाहती है।