Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पहले ही दिन रैगिंग की शिकार होगी सवि, सड़क पर आएगी हारिणी
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि ईशान के गुस्से का सामना करेगी। दूसरी तरण हारिणी बड़ा फैसला करके सबको चौंका देगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सवि की वजह से ईशान के घर में हंगामा मच गया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को पनाह देने की वजह से परिवार के लोग शांतनु को जलील करते हैं। ईशान भी शांतनु पर गुस्सा करता है। ईशान जानने की कोशिश करता है कि सवि को किसने पुणे भेजा है। इसी बीच ईशान एक बड़ा फैसला करके सबको चौंकाने वाला है।
ईशान ऐलान करेगा कि वो अपने कॉलेज में पुलिस बुलाएगा। ईशान शांतनु को सवि को जेल भेजने की धमकी देगा। ऐसे में शांतनु सबके सामने अपनी जबान खोल देगा। ईशान बताएगा कि सवि बहुत टैलेंटेड लड़की है। ईशान शांतनु की सारी बातों को नजरअंदाज करेगा। दूसरी तरफ सवि कॉलेज के चक्कर लगाएगी। इस दौरान गार्ड सवि को कॉलेज से बाहर निकालने की कोशिश करेगा।
शांतनु के परिवार के बच्चे भी सवि से पंगा लेने की कोशिश करेंगे। ईशान के परिवार के बच्चे सवि का रैगिंग करने की कोशिश करेंगे। हालांकि सवि एक एक को अच्छे से करारा जवाब देगी। सवि के आगे सबकी बोलती बंद हो जाएगी। सबको सबक सिखाने के बाद सवि शांतनु का कैबिन तलाशेगी। ईशान के परिवार के बच्चों की वजह से सवि कॉलेज में शांतनु के पास नहीं जा पाएगी।
कॉलेज के कई चक्कर लगाने के बाद सवि शांतनु के पास पहुंचेगी। शांतनु सवि को एडमीशन देने से इनकार कर देगा। ऐसे में सवि कॉलेज के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देगी। सवि के ताज दिमाग देखकर तो ईशान भी चौंक जाएगा। ईशान के सामने ही सवि हायर क्लास का सवाल चुटकियों में सॉल्व कर देगी। ऐसे में ईशान सवि को एडमीशन देने के लिए राजी हो जाएगा। हालांकि एडमीशन देने के नाम पर ईशान सवि के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखेगा। सवि भी ईशान के आगे झुकने के लिए राजी हो जाएगी।