Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इज्जत मिट्टी में मिलते ही मौत को गले लगाएगा ईशान, सवि को मिलेगा मनहूस का टैग
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सुरेखा की वजह से ईशान सवि का दुश्मन बन बैठेगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि सुरेखा के लिए सिरदर्द बन चुकी है। सुरेखा को समझ नहीं आ रहा है कि वो सवि से कैसे पीछा छुड़ाए। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, यशवंत परिवार की बहू को सभी मेहमानों से मिलवाता है। सुरेखा भी न चाहते हुए सवि के रिसेप्शन में जाती है। जैसे ही सुरेखा आती है वैसे ही रीवा की मां तमाशा खड़ा कर देती है। रीवा की मां सबको बताती है कि सवि एक कैफे में वेटर का काम करती है। ये बात सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ जाते हैं।
सच बाहर आते ही सवि भी जबान खोल देती है। सवि बताती है कि वो किस वजह से काम कर रही है। सवि की बातें सुनते ही सुरेखा बेहोश हो जाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और हंगामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ये बात आग की तरह फैल जाएगी कि भोसले खानदान की बहू एक छोटे से कैफे में काम करती है।
सवि परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश करेगी। वहीं सुरेखा बीमार होने का ड्रामा करेगी। सुरेखा की हालत देखकर ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ईशान गुस्से में सवि को सबके सामने जलील करने वाला है। ईशान दावा करेगा कि सवि ने उनके परिवार की नाक कटवा दी है। सुरेखा भी सवि को जमकर कोसने वाली है।
ईशान सवि पर दवाब बनाएगा कि वो अपनी ये दो टके की नौकरी छोड़ दे क्योंकि अब लोग उनकी मजाक बना रहे हैं। परिवार के लोग भी ईशान की बात से सहमत हो जाएंगे। हालांकि सवि अपना फैसला बदलने से इनकार कर देगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सवि किस तरह से सबके खिलाफ जाकर काम करेगी।