Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपनी मां की तरह तीखी मिर्ची बनेगी सवि, कॉलेज में दिखाएगी गुंडागर्दी
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि अपने कॉलेज की गुंडी बन जाएगी। वहीं भवानी सवि की शादी करवाने का फैसला करेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में वो समय आ चुका है जब सवि और विनायक बड़े हो गए हैं। जल्द ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि की लव स्टोरी का आगाज करवाया जाएगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट सई को बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है। विराट समझ जाता है कि वो सई को नहीं बचा पाएगा। ऐसे में विराट सई एक दूसरे के सामने आखिरी ख्वाहिश का जिक्र करेंगे। विराट और सई एक दूसरे को गले लगाकर जान दे देंगे।
विराट और सई की मौत होते ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लीप आ जाएगा। लीप के बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, भवानी बप्पा का नाम लेकर एक नई शुरुआत करेगी। भवानी ऐलान करेगी कि वो सवि की शादी करवा देगी।
भवानी बताएगी कि सवि कॉलेज में पढ़ रही है। सवि की शादी करवाने के लिए भवानी एक औरत को भी बुलाएगी। दूसरी तरफ सवि कॉलेज के बच्चों को नोट्स बाचकर रूपए कमाएगी। कॉलेज में सवि के नाम का सिक्का चलेगा। सवि भी अपने पिता की तरह पुलिसवाली बनने के ख्वाब देखेगी। परिवार के लोग भवानी से सवि की हरकतें छिपाएंगे।
भवानी रिश्ता करवाने वाली औरत को लेकर घर आएगी। यहां पर भवानी सवि की मुलाकात इस औरत से करवाएगी। सवि भवानी की आंखों में धूल झोंकेगी। दूसरी तरफ कॉलेज में ईशान धमाकेदार एंट्री करेगा। सवि अकेले ही अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करेगी। निनाद लीप के बाद पागल हो जाएगा। निनाद बार बार परिवार के सामने सई और विराट का जिक्र करेगा। वहीं कॉलेज में रीव की मुलाकात ईशान से हो जाएगी। रीव पहली ही बार ईशान को अपना दिल दे बैठेगी।