Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि और ईशान को रंगे हाथों पकड़ेगी रीवा, बनेगी कबाब में हड्डी

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि और ईशान का प्यार रीवा के सामने आने वाला है। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि और ईशान को रंगे हाथों पकड़ेगी रीवा, बनेगी कबाब में हड्डी

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस समय टीआरपी की दुनिया में राज कर रहा है। इस शो ने अनुपमा की सत्ता को धराशाही कर दिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान रीवा को माफी देने से इनकार कर देता है। वहीं सवि अपने दादा की तबियत खराब होने की बात जानती है। अपने दादा से मिलने के लिए अस्पताल जाती है। अस्पताल में विनायक सवि को खूब जलील करता है। 

    इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, अपने परिवार की बेरुखी देखकर सवि का दिल टूट जाएगा। सवि को परेशान देखकर ईशान हैरत में पड़ जाएगा। ईशान जानने की कोशिश करेगा कि सवि किस वजह से परेशान है। 

    जल्द ही सवि अपने हॉस्टल से गायब होने जाएगी। जेल से बाहर आते ही समृद्ध सवि और उसके पूरे परिवार को किडनैप कर लेगा। समृद्ध सवि से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। सवि के इनकार करने पर समृद्ध विनायक को गोली मार देगा। सवि डर के मारे शादी करने के लिए हामी भर देगी। इसी बीच सवि को पता चलेगा कि वो तो केवल एक सपना देख रही है। इस सपने की वजह से सवि बुरी तरह घबरा जाएगी। 

    ईशान जानने की कोशिश करेगा कि सवि को आखिर हुआ क्या है। सवि का डर दूर करने के लिए ईशान सवि का हाथ थाम लेगा। इसी बीच रीवा ईशान और सवि को रंगे हाथ पकड़ लेगी। रीवा को लगने लगेगा कि ईशान और सवि के बीच कुछ चल रहा है। रीवा की ये गलतफहमी ईशान पर बहुत भारी पड़ने वाली है। रीवा की वजह से सवि और ईशान की शादी होने वाली है।  

    Tags