Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के सिर से पढ़ाई का भूत उतारेगी भवानी, जल्हाद निकलेगी ईशान की मां

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में रीवा ईशान के घर जा पहुंचेगी। दूसरी तरफ सवि एक्जाम देने के लिए के तगड़ा प्लान बनाने वाली है। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के सिर से पढ़ाई का भूत उतारेगी भवानी, जल्हाद निकलेगी ईशान की मां

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद तेजी से आगे बढ़ रही है। मेकर्स ने आखिरकार ईशान के परिवार से पर्दा हटा ही दिया है। गुस्से के मामले में ईशान का परिवार तो भवानी से भी चार कदम आगे निकल गया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि आईएएस की स्कॉलरशिप पाने के लिए एक्जाम देने का फैसला करती है। एक्जाम के दिन ही भवानी लड़केवालों को अपने घर बुला लेती है। इतना ही नहीं भवानी ऐलान करती है कि वो जल्द से जल्द सवि की शादी करवा देगी। ऐसे में सवि अपनी पढ़ाई पर फोकस करती है। इसी बीच सवि की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है। 

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान के माता पिता उसके घर की बहू को जमकर परेशान करेंगे। ईशान का पिता अपने घर की बहू को सोशल मीडिया चलाने से रोकेगा। इतना ही नहीं ईशान का पिता और मां मिलकर अपनी बहू के एकाउंट को ही बंद कर देंगे। इसी बीच ईशान अपने घर पहुंच जाएगा। 

    परिवार के लोग ईशान से सारी बात छिपाएंगे। इसी बीच रीवा ईशान के घर पहुंच जाएगी। यहां पर ईशान अपने घर का दरवाजा खोलेगा। ईशान को लगेगा कि रीवा उसका पीछा कर रही है। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि वो और रीवा बचपन के दोस्त हैं। ये बात जानकर ईशान बहुत खुश हो जाएगा। रीवा ईसान के परिवार के साथ मिलकर एकादशी का त्योहार मनाएगी। 

    ईशान का परिवार सवि को पसंद कर लेगा। भवानी भी ईशान के परिवार की हर शर्त मानने के लिए राजी हो जाएगी। ईशान को पता चलेगा कि उसकी शादी सवि के साथ हो रही है। हालांकि ईशान को नहीं पता होगा कि सवि कौन है। अपनी शादी को रोकने के लिए ईशान रीवा को अपनी गर्लफ्रेंड बना लेगा। वहीं सवि भी घर छोड़कर भागने की कोशिश करेगी। 

    Tags