Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के करियर पर फुल स्टॉप लगाएगा यशवंत, कुतरेगा अपनी दुश्मन के पर

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान एक बड़ी आफत में फंसने वाला है। वहीं सवि घर छोड़ने का फैसला करेगी। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के करियर पर फुल स्टॉप लगाएगा यशवंत, कुतरेगा अपनी दुश्मन के पर

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। सवि चाहकर भी ईशान के कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पा रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि का सच जानने के बाद ईशान पछतावे की आग में जलता है। ईशान फैसला करती है कि वो सवि से माफी मांगेगा। दूसरी तरफ कॉलेज के लोग सवि को खूब परेशान करते हैं। कॉलेज में ये बात फैल जाती है कि सवि एक बद्चलन लड़की है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है। 

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान सवि से माफी मांगने के लिए कॉलेज निकल जाएगा। दूसरी तरफ सवि ईशान का कॉलेज और शहर दोनों छोड़ने का फैसला करेगी। ईशान का बाप सवि को रुकने के लिए कहेगा। सवि शांतनु को बताएगी कि शहर में उसका नाम खराब हो चुका है। शांतनु सव को बताएगा कि उसका करियर सबसे ज्यादा जरुरी है। 

    शांतनु से बात करने के बाद सवि कॉलेज जाएगी। यहां पर सवि की मुलाकात बाजीराव से होती है। बाजीराव और सवि को देखकर ईशान चिढ़ जाएगा। कॉलेज में सवि एक टेस्ट देगी। इस टैस्ट के दौरान धुर्वा और उसका गैंग सवि को टारगेट करेंगा। ये लोग मिलकर साबित कर देंगे कि सवि ने नकल की है। सवि की चोरी पकड़ू जाते ही ईशान फिर से रंग बदलना शुरू कर देगा। 

    ईशान सवि के खिलाफ जांच शुरू कर देगा। जांच में सवि गुनेहगार साबित हो जाएगी। ऐसे में यशवंत सवि को जाने के लिए बोल देगा। यशवंत को पता नहीं होगा कि सवि ने पहले ही जाने का फैसला कर लिया है। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि सवि के माता पिता कौन हैं। इस दौरान ईशान के सामने धुर्वा का सच भी आ जाएगा। 

    Tags