गुम है किसी के प्यार में: पाखी को जिंदगी का सबसे बड़ा जख्म देगी भवानी, सामने आएगा सत्या का काला अतीत

    नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में भवानी विराट को भड़काने कोशिश करेगी। दूसरी तरफ पाखी को विराट के इरादों की भनक लग जाएगी। 

    गुम है किसी के प्यार में: पाखी को जिंदगी का सबसे बड़ा जख्म देगी भवानी, सामने आएगा सत्या का काला अतीत

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में वो समय आ चुका है जब पाखी विराट की जिंदगी से हमेशा के लिए जाने वाली है। जाने से पहले पाखी सई को एक के बाद एक दर्द दे रही है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि सत्या के दम पर सई केस जीत जाती है। केस जीतते ही विराट और भवानी जश्न मनाते हैं। वहीं दूसरी तरफ केस हारने के बाद पाखी बौखला जाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नई आफत आने वाली है।

    नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी, पाखी को संभालने की कोशिश करती है। हालांकि पाखी घर जाते ही जहर उगलना शुरू कर देती है। पाखी विनायक को भड़काती है कि सई ने उसे बर्बाद कर दिया है। विनायक पाखी की बातों में फंस जाएगा। विनायक सई से बात करना बंद कर देगा। 

    विराट विनायक को समझाएगा। विनायक सई को ही गलत बताएगा। विनायक विराट को धोखेबाज बताएगा। विनायक दावा करेगा कि विराट को अपनी पत्नी पाखी को सपोर्ट करना चाहिए। दूसरी तरफ भवानी विराट के कान भरेगी। भवानी दावा करेगी कि पाखी उसे कभी भी खुश नहीं रहने देगी। ऐसे में विराट को पाखी से अलग होना ही होगा। 

    विराट के दिमाग में भवानी की बातें बैठ जाएंगी। विराट पाखी को तलाक देने के लिए राजी हो जाएगा। दूसरी तरफ सत्या अपने परिवार के साथ खाना खाएगा। घर की सभी औरतें सत्या को शादी करने के लिए मजबूर करेंगी। सभी औरतें सत्या को लड़कियों की तस्वीरें दिखाएंगी। सत्या खाना बीच में छोड़कर चला जाएगा। सत्या के जाने के बाद सभी औरतें अपने अतीत के बारे में बात करेंगी। सत्या की मां कहेगी कि वो अपने बेटे पर अतीत का साया नहीं पड़ने देगी।