Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा की पीठ में खंजर घोंपेगा ईशान, सवि पर डालेगा गंदी निगाह
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि को हासिल करने के लिए रीवा को धोखा देने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस समय टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहा है। सवि और ईशान की जोड़ी ने पहली बार फैंस पर अपना जादू चला दिया है। जनरेशन लीप आने के बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग काफी डामाडोल चल रही थी। अब जाकर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग पटरी पर आई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सुरेखा ईशान को चांटा मार देती है। अगला दिन होते ही रीवा ईशान के कॉलेज पहुंच जाती है। रीवा को अपनी नजरों के सामने देखकर ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
ईशान रीवा को खूब जलील करता है। ईशान रीवा को धोखेबाज तक बता देता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ट्विस्ट फैंस का इंतजार कर रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, रीवा ईशान से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगेगी। इस बार ईशान रीवा की एक भी बात नहीं मानेगा। इतना ही नहीं ईशान दावा करेगा कि वो अपने पहले प्यार को भूल चुका है।
अपना सब कुछ छोड़ने के बाद ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। रीवा ईशान को मनाने के लिए बार बार जतन करेगी। वहीं ईशान फैसला करेगा कि वो रीवा को अब भाव नहीं देगा। सवि ईशान और रीवा की सारी बातें सुन लेगी। सवि ईशान से बात करने की कोशिश करेगी। जल्द ही सवि को पता चलेगा कि वो ईशान से प्यार करने लगी है। रीवा को ईशान के पास देखकर सवि को जलन होगी। वहीं ईशान भी सवि को हासिल करने की कोशिश करेगा।
ईशान सवि से अपना अतीत छिपाएगा। इतना ही नहीं सवि का प्यार पाने के लिए ईशान रीवा को धोखा देने वाला है। ईशान बिना बताए सवि के साथ शादी कर लेगा।