Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सबके सामने ईशान को जमकर जूते मारेगी सवि, नहीं देगी माफी की भीख

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि से माफी मांगने वाला है। ईशान सवि को अपने हॉस्टल में रहने की इजाजत दे देगा। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सबके सामने ईशान को जमकर जूते मारेगी सवि, नहीं देगी माफी की भीख

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सवि अपने जीजा की वजह से बदनाम हो चुकी है। ईशान ने भी यकीन कर लिया है कि सवि एक चरित्रहीन लड़की है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान को समझाने की कोशिश करती है कि किरण उसके साथ गलत कर रहा है। ईशान सवि को नजरअंदाज करता है। ये बात ईशा को पता चलती है। ईशा ईशान के घर पहुंच जाती है। यहां पर ईशा ईशान को खूब जलील करती है। 

    ईशा की ये हरकत ईशान की सोच ही बदलने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशा ईशान को बताएगी कि सवि कभी भी किसी के साथ गलत नहीं कर सकती। इसके साथ ही ईशा ईशान को लड़की की इज्जत करना सिखाएगी। ईशा की बातें ईशान को परेशान कर देंगी। ईशान बिना देर किए कॉलेज में मिटिंग बुलाएगा। दूसरी तरफ सवि किरण के खिलाफ जसूत जमा करेगी। सवि अकेले में किरण को उकसाएगी और उसका वीडियो बनाएगी। 

    सवि वीडियो बनते ही किरण को तेवर दिखाएगी। ऐसे में किरण सवि पर हमला कर देगा। सवि खुद को कमरे में बंद कर लेगी। इसी बीच हारिणी भी सवि के पास पहुंच जाएगी। सवि हारिणी को वीडियो दिखाएगी। किरण सवि से फोन लेकर वीडियो डिलीट कर देगा। हालांकि जैसे तैसे सवि ईशान को वो वीडियो दिखा ही देगी। वीडियो देखकर ईशान शर्म से पानी पानी हो जाएगा। हालांकि सवि हॉस्टल में कमरा लेने से इनकार कर देगी। 

    मौका पाते ही ईशान सवि के पास माफी मांगने जाएगा। ईशान सवि को अपना जूता सिर पर मारने के लिए कहेगा। सवि ईशान का जूता अपने हाथ में ले लेगी। हालांकि सवि ईशान को नहीं मारेगी। इतना ही नहीं सवि ईशान को माफ करने के लिए भी राजी हो जाएगी। 

    Tags