Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लड़केवालों के सामने मुजरा करके दिखाएगी सवि, भवानी को आएगा हार्टअटैक
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि भवानी को बड़ा सदमा देने वाली है। दूसरी तरफ ईशान के एक्सीडेंट की खबर से हंगामा मच जाएगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भवानी सवि के गले की फांस बनी हुई है। भवानी फैसला कर चुकी है कि वो सवि को चैन से नहीं जीने देगी। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि कॉलेज के कॉम्पटिशन को जीत जाती है। ईशान सवि को ईनाम देता है। इस दौरान ईशान अपनी मां को देखकर फुक जाता है। ईशान अकेले में ईशा को खूब जलील करता है। वहीं ईशा ईशान के सामने रोना शुरू कर देती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में ईशान गुस्से में अपने कॉलेज से निकलेगा। रास्ते में ईशान अपना कंट्रोल खो बैठेगा। इस दौरान ईशान की कार का एक्सीडेंट हो जाएगा। दूसरी तरफ सवि ईशा के साथ घर के लिए रवाना हो जाएगी। सवि ईशा से ईशान का कनेक्शन जानने की कोशिश करेगी। इस दौरान सवि बताएगी कि भवानी ने उसकी शादी करने का फैसला कर लिया है।
ईशा सवि के कान भरने की कोशिश करेगी। ईशा सवि से कहेगी कि वो कुछ बड़ा करने के लिए पैदा हुई है। ऐसे में सवि को अपनी जिंदगी की डोर किसी और को नहीं देनी चाहिए। सवि बताएगी कि भवानी को उसकी फिक्र है। यही वजह है जो भवानी शादी के पीछे पड़ी हुई है। दूसरी तरफ ईशान के घर में उसकी मां का जिक्र होगा।
जल्द ही पता चलेगा कि किस तरह से ईशान की मां को घर से बाहर निकाला गया था। इसी बीच परिवार को पता चल जाएगा कि ईशान का एक्सीडेंट हो गया है। सवि सही समय पर अपने घर पहुंच जाएगी। यहां पर सवि देसी अवतार में एंट्री करेंगी। लड़केवाले सवि से तरह तरह के सवाल करेंगे। ऐसे में सवि लड़केवालों को मुजरा करके दिखाएगी। सवि की हरकतें देखकर सबके होश उड़ जाएंगे।