Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट की बाहों में दम तोड़ेगी सई, प्यार का इजहार करके बुरा फंसेगा सत्या

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही सत्या सई से प्यार का इजहार करेगा। हालांकि सच सामने आते ही सई की जान चली जाएगी। 

    image

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में वो समय आ चुका है जब सई को अपने प्यार का एहसास हो गया है। हालांकि सई ने अपने दिल की बात जानने में देर कर दी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई और सत्या अपनी शादी को लेकर बात करते हैं। मंदिर में दोनों आरती का भी हिस्सा बनते हैं। इस दौरान सत्या सई को प्रपोज करने की कोशिश करता है। 

    अश्विनी सत्या को ऐसा नहीं करने देती। अश्विनी दावा करती है कि विराट शहर छोड़कर जा रहा है। ये बात सुनकर सई बौखला जाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नया ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सई गिरते पड़ते एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट में जाने के लिए पुलिस से भी लड़ जाएगी।

    एयरपोर्ट पर सई खुली आंख से सपने देखेगी। सई देखेगी कि वो और विराट अब एक हो चुके हैं। अंदर जाकर सई को पता चलेगा कि विराट किसी और आदमी को एयरपोर्ट छोड़ने आया था। सई विराट से छिपने की कोशिश करेगी। विराट सई को रंगे हाथों पकड़ लेगा। विराट सई के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगा। सई बिना कुछ बताए विराट के पास से भाग जाएगी। 

    विराट जानने की कोशिश करेगा कि सई एयरपोर्ट पर क्या कर रही थी। वहीं सत्या भी सई को प्रपोज करने की तैयारी करेगा। सत्या हॉस्पिटल में पूरी शान के साथ सई से प्यार का इजहार करेगा। सत्या की बातें सुनकर सई का दिमाग चकरा जाएगा। इसी बीच कुछ गुंडे विराट पर हमला कर देंगे। इस हमले में सई विराट को बचाने की कोशिश करेगी। इस दौरान सई की मौत हो जाएगी। सई विराट की बाहों में दम तोड़ देगी।