Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर निकलेंगे डॉक्टर सत्या-सई, विराट संग होगी जबरदस्त हाथापाई

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। डॉक्टर सत्या और विराट एक-दूसरे के साथ हाथपाई करने पर उतर जाएंगे। सवि सारी बात को संभाल लेगी। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर निकलेंगे डॉक्टर सत्या-सई, विराट संग होगी जबरदस्त हाथापाई

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई और डॉक्टर सत्या के साथ हनीमून पर जाने के लिए सवि जिद्द करने लगती है, लेकिन जैसे-तैसे सभी लोग सवि को मना लेते हैं। वहीं, सई विराट को फोन करती है और कहती है कि वो सवि को स्कूल से पीक कर लें और अपने पास कुछ दिनों के लिए रख लें। ये खुशखबरी विराट अपने परिवार वालों को बताता है। वहीं, सई को एक लेक्चर अटेंड करना होता है जिसके चलते उसे ट्रिप कैसिंल करनी होती है, लेकिन उसे ऐसा लगता कही इस बात का डॉक्टर सत्या बुरा न मान जाए। 

    वहीं, डॉक्टर सत्या को ये बात नहीं पता होती कि विराट सवि को लेने के लिए स्कूल पहुंचने वाला है। वो विराट से पहले ही सवि को लेने पहुंच जाता है और अपने घर ले जाता है। वहीं, सवि घर पर डांस करने लगती है और इसमें उसका साथ सभी लोग देने लग जाते हैं। सई को डॉक्टर सत्या वीडियो कॉल करता है। सई भी ये देखकर काफी खुश हो जाती है। तभी अचानक से विराट वहां पर पहुंच जाता है और ये सब होता देख गुस्सा हो जाता है। विराट आते ही सत्या पर बरस जाता है। तू तड़ाक करते हुए वो बात करता है। विराट कहता है कि मेरी बेटी तेरे घर पर क्या कर रही है? विराट कहता है कि ये सब क्या बकवास सी चीज क्या सीखा रहे थे। दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू होने वाली होती है, लेकिन सवि दोनों को रोक देती है। 

    विराट डॉक्टर सत्या से कहता है कि तेरे जो कुछ भी रिश्ता होगा वो सई से होगा लेकिन मेरे बच्चों के साथ नहीं। सत्या वीडियो कॉल पर मौजूद सई से पूछता है कि ये सब क्या है सई। सई सभी को बताती है कि ये सारी गलतफहमी उसकी वजह से हुई है लेकिन डॉक्टर सत्या बिल्कुल भी नहीं सुनता और फोन काट देता है। आई अंबा विराट को झाड़ देती है और कहती है कि आज के बाद मेरे बेटे और बहू के साथ कोई बदतमीजी मत करना। इसके बाद विराट के साथ जाने के लिए सवि तैयार हो जाती है। लेकिन सत्या का गुस्सा कम नहीं होता। 

    Tags