Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि और ईशान की ऐसे होगी मुलाकात, सीरियल में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के अंदर जमकर ट्विस्ट एंड टर्न आते हुए दिखाए जा रहे हैं। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि और ईशान की ऐसे होगी मुलाकात, सीरियल में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

    स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल के अंदर सई, विराट, पाखी और सत्या की कहानी खत्म होने के बाद अब लीप के बाद की कहानी को दिखाया जा रहा है। शो में भाविका शर्मा सीरियल का मेन कैरेक्टर सवि का और शक्ति अरोड़ा ईशान का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। काकू चाहती है कि सवि की शादी हो जाए लेकिन उसकी अलग ही इच्छा होती है। वो कलेक्टर बनाना चाहती है। काकू की इच्छा को देखकर सवि नाराज हो जाती है। इस पर अश्विनी सवि को समझाती है कि एक बार लड़के से मिलने में कुछ नहीं जा रहा है। यदि वो पसंद ना आए तो मना कर देना। ऐसे में सवि अश्विनी की बात को मान लेती है। 

    इसके बाद सीरियल के अंदर दिखाया जाता है कि सवि आईएएस की परीक्षा के लिए जा रही होती है। सवि और ईशान की पहली मुलाकात इसके बाद होती है। जिस वक्त ईशान अपनी कार में स्टूडेंट रीवा को प्रपोज कर रहा होता है तभी सवि ईशान की कार पर पत्थर मारती है और लिफ्ट मांगती है। ईशान ऐसा करने के लिए तैयार हो जाता है। जब सवि कॉलेज पहुंचती है तब वो ईशान को बताती है कि आईएएस की परीक्षा उसे देरी हो रही थी तभी उसने ऐसा किया था। ये सुनते ही ईशान हैरान रह जाता है। 

    इसके बाद सीरियल के अंदर दिखाया जाता है कि सवि की शादी काकू ईशान के बड़े भाई से तय कर देती है। ईशान का भाई अपनी शादी छोड़कर चला जाता है और ऐसे में परिवार की इज्जत बचाने के लिए ईशान सवि से शादी करेगा। सीरियल के अंदर जिस तरह से ट्विस्ट एंड टर्न दिखाया जा रहा है वो फैंस को इंप्रेस करने का काम कर रहा है। तभी सीरियल को टीवी टीआरपी की दुनिया में अच्छी रैकिंग हासिल हो रही है। 

    Tags