Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: विराट ने शहर को कह दिया अलविदा, पीछा करते हुए सई भी पहुंच जाएगी साथ

    विराट के साथ सई भी हो जाएगी हमेशा के लिए गायब, अब कहानी में इनके बड़े हो चुके बच्चों की होगी एंट्री 

    image

    टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी इस समय अंतिम मोड़ पर चल रही है। हमने आपको जानकारी दी थी कि शो में लंबा लीप आने वाला है जिसके बाद सई और विराट की जगह उनके बच्चे कहानी को आगे बढ़ाते दिखेंगे। फिहाल शो की कहानी सई, विराट और सत्या के इर्द-गिर्द घूम रही है।

    पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट से बार-बार मिलने की वजह से सत्या सई से सवाल-जवाब करता है। लेकिन सई उसे पोजेसिव हस्बैंड बता कर बात काट देती है। सत्या कहता है कि सई ने उसे कभी अपना अच्छा दोस्त तक नहीं माना पोजेसिव हस्बैंड वो कैसे हो गया। तभी सत्या की माँ वहां आ जाती है और अपने बेटे के दुखी होने के बारे में सई से पूछती है। तब सई उन्हें बताती है कि वो क्यों विराट से मिल रही है और ये बातें तो सत्या को नहीं बता सकती है। ये राज सत्या के असली पिता से जुड़ा है जिसके बारे में सई भी जान चुकी है।

    वहीं नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि विराट की माँ अश्विनी सई के पास हाथ जोड़ कर जाएगी और कहेगी कि उसके बेटे ने ट्रांसफर करवा लिया है। वो हमेशा के लिए अपना परिवार और नागपुर छोड़ कर किसी नई जगह बसने जा रहा है। अश्विनी, सई से कहती है कि सिर्फ वही है जो उसे रोक सकती है। ये सारी बातें वहां खड़ा सत्या भी सुन लेता है। अब आजे के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सई, विराट को शहर छोड़ने से रोक पाती है या नहीं।

    बता दें, ऐसी खबरें हैं कि शो में आने वाले लीप के बाद सई, विराट इसका हिस्सा नहीं रहेंगे। बल्कि इनके बेटे के किरदार में फहमान खान नज़र आ सकते हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि वो इस शो का हिस्सा होंगे या नहीं। लीप के बाद ये शो और ज्यादा मजेदार होने वाला है।

    Tags