Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस बार दीवाली पर डाइट की धज्जियां उड़ा रहीं हैं आयशा सिंह, खूब हो रही है पेटपूजा Exclusive
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार आयशा सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने इस बार किस तरह से दीवाली मनाई है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार आयशा सिंह के लिए इस बार की दीवाली काफी खास होने वाली है। इस बार आयशा सिंह दीवाली अपने होमटाउन आगरा में दीवाली मना रही हैं। दीवाली से ठीक पहले ही आयशा सिंह आगरा पहुंच गईं थीं। यहां पर आयशा सिंह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इसी बीच आयशा सिंह ने खुलासा कर दिया है कि वो इस बार दीवाली पर क्या क्या करने वाली हैं। देसीमार्टिनी के बात करते हुए आयशा सिंह ने बताया, इस बार मैं अपने परिवार के साथ दीवाली मनाने वाली हूं। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग की वजह से मैं परिवार के पास नहीं जा पाती थी। इस बार मैं किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त नहीं हूं। ऐसे में मैं अपने घर आ गई हूं। परिवार और दोस्तों के साथ समय कहां जा रहा है पता ही नहीं चल रहा है।
दीवाली के बारे में बात करते हुए आयशा सिंह ने कहा, इस दीवाली में जमकर मिठाईयां खाने वाली हूं। मैं अपनी डाइट के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मुझे लगता है कि इंसान हर शेप में परफेक्ट लगता है और फिलहाल मेरे पास कोई बड़ी वजह भी नहीं है। ऐसे में मैं कुछ टाइम के लिए अपनी डाइट को नजरअंदाज करने वाली हूं। इस दौरान आयशा सिंह ने नागिन 7 के बारे में भी बात की।
आयशा सिंह ने बताया, सच तो ये है कि मुझे नागिन 7 का कोई ऑफर नहीं मिला है। काफी समय से लोग मुझसे नागिन 7 को लेकर सवाल कर रहे हैं। ये बात अलग है कि मैं नागिन 7 का हिस्सा बनना चाहती हूं। एकता कपूर का शो एक बड़ा ब्रैंड है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं नागिन 7 में काम करने से मना नहीं करूंगी। कुछ समय पहले मुझे बिग बॉस 17 में भी काम करने का मौका मिला था। हालांकि मैंने शो में जाने से इनकार कर दिया। मुझे लगता है कि बिग बॉस 17 में जाने के लिए काफी मैच्योर होना बहुत जरूरी है।