Happy Birthday Rashmi Desai: सालों पहले कुछ इस तरह दुल्हन बनी थी टीवी की ये नागिन, जमाने को लगा था सदमा
आज टीवी की नागिन रश्मि देसाई अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको रश्मि देसाई की शादी की तस्वीरें दिखाएंगे।

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर रश्मि देसाई आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आज रश्मि देसाई 38 साल की हो चुकी हैं। 38 साल की होने के बाद भी रश्मि देसाई को अब तक सच्चा प्यार नहीं मिला है। ऐसा नहीं है कि रश्मि देसाई का दिल किसी पर नहीं आया। दिल आने के बाद भी रश्मि देसाई किसी के साथ अपना घर नहीं बसा सकीं। सीरियल उतरन के जरिए रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत की थी। सीरियल उतरन के सेट पर रश्मि देसाई की मुलाकात नंदीश संधू से हुई।
सेट पर काम करके करते कब रश्मि देसाई को नंदीश संधू से प्यार हो गया ये किसी को पता ही नहीं चला। हालांकि शो में रश्मि देसाई और नंदीश संधू जीजा साली का किरदार निभाते थे। रश्मि देसाई की जिंदगी में अहम मोड़ उस समय आया जब नंदीश संधू ने सबके सामने उनको शादी के लिए प्रपोज किया। प्यार में डूबी रश्मि देसाई ने साल 2012 में एक ग्रैंड सेरेमनी में नंदीश संधू के साथ सात फेरे ले लिए।
शादी के बाद रश्मि देसाई और नंदीश संधू के बीच अनबन की खबर आने लगी। इतना ही नहीं रश्मि देसाई ने नंदीश संधू पर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। शादी के बाद रश्मि देसाई को मिसकैसेर का दर्द भी झेलना पड़ा। इतनी तकलीफों के चलते रश्मि देसाई की शादी 4 साल भी नहीं टिक पाई। चार साल में रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने तलाक ले लिया।
हालांकि तलाक होने के बाद भी फैंस के बीच रश्मि देसाई और नंदीश संधू का क्रेज फैंस के बीच से कम नहीं हुआ है। लोग आज भी रश्मि देसाई और नंदीश संधू को साथ देखना मिस करते हैं। इतना ही नहीं लोग आज भी रश्मि देसाई और नंदीश संधू की शादी की तस्वीरें काफी पसंद करते हैं। बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई और नंदीश संधू की शादी तस्वीरों ने खूब धूम मचाई थी।