Imlie: सुहागरात की बात सुनकर घर से भागेगी इमली, सूर्या-ताई अम्मा के मुंह पर पड़ेगा तमाचा
सीरियल इमली के अंदर ताई अम्मा के चलते काफी कुछ बर्बाद हो जाएगा। वहीं, बेचारी इमली सुहागरात की बात सुनते ही घर से भाग जाएगी।
सीरियल इमली में सूर्या की फैमिली ने बेचारी इमली का जीना हराम किया हुआ है। वो चाहकर भी अपनी दादी की जिद्द के चलते सूर्या से अपना पीछा नहीं छुड़वा सकती है। इन सबके बीच आज के एपिसोड में कुछ ऐसा होगा, जिसकी उम्मीद फैंस को बिल्कुल भी नहीं थी। आज के एपिसोड की शुरुआत उसी ट्रैक के साथ होगी जब इमली को उसके रिसेप्शन पार्टी में उल्टा सीधा सुनाा जाएगा। Imlie भी बिना देरी करें बेइज्जती कर रही महिला को जमकर सुनाएगी। इसमें उसका साथ ताई अम्मा देती हुई नजर आएगी। वो ऐसा इसीलिए करेगी क्योंकि बात घर के इज्जत की होगी।
सीरियल इमली में आगे दिखाया जाएगा कि सूर्या और इमली दोनों आपस में लड़ रहे होंगे। तभी ताई अम्मा आकर इमली को खूब सुनाएगी। साथ ही कहेगी कि लोग सही कह रहे थे क्योंकि सूर्या ने एक विधवा के साथ शादी करके उस पर एहसान ही तो क्या है। ये सुनते ही इमली का दिल टूट जाएगा। साथ ही सूर्या कुछ भी नहीं बोलेगा। ताई अम्मा बार-बार सूर्या को बेचार बताकर इमली को उसके विधवा होने पर काफी कुछ कह देगी।
घर छोड़कर भाग जाएगी इमली
इसके बाद सीरियल में सूर्या की चाची को डांस करता देख इमली काफी खुश हो जाएगी। वो पूछेगी कि उन्होंने डांस आगे क्यों जारी नहीं रखा? तो इसका जवाब देते हुए ताई अम्मा फिर से औरत और आदमी के बीच का फर्क इमली को बताएगी। ऐसे में इमली भी चुप नहीं रहेगी। वो भी जमकर सुनने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इमली जब अपने कमरे में जाएगी तो देखेगी कि निर्मला चाची सुहाग रात का कमरा सजा रही है। ये देखकर वो काफी गुस्सा हो जाएगी। वो सूर्या को कई बार फोन करेगी, लेकिन वो नहीं उठाएगा। ऐसे में इमली घर छोड़कर बिना किसी को बताए चली जाएगी। जब सूर्या घर आएगा तो वो भी सजा हुआ कमरा देखकर हैरान रह जाएगा। वो इमली को कॉल करेगा तो इमली उसे बताएगी कि अब वो उससे काफी दूर चली गई है।