India's Best Dancer 3 के फिनाले को सुपरहिट बनाने में जुटे मेकर्स, TRP लिस्ट में आएगा भूचाल

    इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। फिनाले का यह एपिसोड रोज दिखाए जाने वाले एपिसोड से काफी अलग होगा। यह पावर-पैक परफॉर्मेंस, धमाकेदार एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट से भरा हुआ होगा जो सभी को सरप्राइज कर देंगे। 

    India's Best Dancer 3 के फिनाले को सुपरहिट बनाने में जुटे मेकर्स, TRP लिस्ट में आएगा भूचाल

    सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किए जाने वाला इंडिया का नंबर वन डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 अपने फिनाले का सफर तय करने जा रहा है। शानदार डांस मूव्स, कई तरीकों के डांस फॉर्मस और खूबसूरत परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ये फैमिली शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। फिनाले का यह एपिसोड रोज दिखाए जाने वाले एपिसोड से काफी अलग होगा। यह पावर-पैक परफॉर्मेंस, धमाकेदार एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट से भरा हुआ होगा जो सभी को सरप्राइज कर देंगे। फिनाले का यह एपिसोड 30 सितंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमें 'टॉप 5 फाइनलिस्ट' और उनके को -कंटेस्टेंट जो 'गरम मसाला', 'झूमे जो पठान' 'जुम्मा चुम्मा' और 'व्हाट झुमका' जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे यह एक ब्लॉकबस्टर एपिसोड होगा। 

    बी-टाउन के 'हीरो नंबर 1' - गोविंदा, फिल्म 'गणपथ' की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिनाले नंबर 1 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। वहीं शो के चीफ जज भी कंटेस्टेंट के साथ थिरकते और मौज मस्ती करते नजर आएंगे। फिनाले नंबर 1 का यह एपिसोड काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और थ्रिल से भरा होने वाला है क्योंकि इसमें टॉप 5 फाइनलिस्ट 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' की ट्रॉफी जीतने के लिए आखिरी बार परफॉर्म करेंगे। अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 फिनाले नंबर 1 का खिताब कौन जीतता है।

    आपको बता दे कि इस शो में जज की भूमिका टेरेस लुइस, सोनाली बेंद्रे, और गीता कपूर निभा रही हैं इस शो की शुरुआत 8 अप्रैल 2023 को हुई थी। इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 की विजेता सौम्या कांबले रही थी। वहीं इसके तीसरे सीजन में जिन पांच कंटेस्टेंट में से जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलेगी वही इस शो का विनर बनेगा। हर बार की तरह इस बार भी इसका फिनाले धमाकेदार होने वाला है

    Tags