सगाई करने के लिए होने वाले दुल्हे संग स्कूटी से भागीं श्रेनु पारेख, अक्षय को बनाया जोरू का गुलाम

    सोशल मीडिया पर टीवी अदाकारा श्रेनु पारेख की हल्दी की रस्में तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। 

    सगाई करने के लिए होने वाले दुल्हे संग स्कूटी से भागीं श्रेनु पारेख, अक्षय को बनाया जोरू का गुलाम

    सीरियल इश्कबाज स्टार श्रेनु पारेख के लिए ये हफ्ता बेहद खास है। इस हफ्ते श्रेनु पारेख जिंदगी की एक नई शुरूआत करने जा रही हैं। श्रेनु पारेख शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। इस समय श्रेनु पारेख की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। हाल ही में श्रेनु पारेख की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इस दौरान श्रेनु पारेख ग्रीन कलर के डिजाइनर साड़ी पहने नजर आईं। अब श्रेनु पारेख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको श्रेनु पारेख की हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें दिखाने वाले हैं। 

    होने वाले पति के साथ मारी धांसू एंट्री

    श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे ने अपनी हल्दी की रस्म में स्कूटी पर बैठकर एंट्री की। इस दौरान श्रेनु पारेख, अक्षय मात्रे को पीछे बैठाकर अपनी गाड़ी चलाती दिखीं। हल्दी की रस्म के बाद श्रेनु पारेख और अक्षय ने रात में सगाई की। सगाई के दौरान श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे वैस्ट्रन लुक में नजर आए। इस दौरान श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे ने कपल डांस भी किया। लोग श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे की तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। 

    श्रेनु पारेख का दिखा ऐसा अंदाज

    हल्दी की रस्म के दौरान श्रेनु पारेख ने कैमरे के आगे जमकर पोज दिए। तस्वीर में श्रेनु ग्रीन लुक में दिख रही हैं। वहीं अक्षय भी कमाल लग रहे हैं। इस दौरान अक्षय पर श्रेनु पारेख प्यार लुटाती नजर आईं। वहीं अक्षय ने खुद को जोरू का गुलाम बता डाला।

    फैंस दे रहे हैं बधाई

    लोग श्रेनु पारेख की तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। फैंस ने तो अभी से श्रेनु पारेख को शादी की बधाई देनी शुरू कर दी है।

    हो रहा है अब तो शादी का इंतजार

    अब तो बस फैंस श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे की शादी का इंतजार कर रहे हैं। सबको श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे का शादी का लुक देखना है।