इसलिए जैस्मिन भसीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस का झलक उठा दर्द

    एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है उन्हें एक शो करने की वजह से रेप और जान से मारने की धमकी मिली थी। 

    इसलिए जैस्मिन भसीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस का झलक उठा दर्द

    एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस वक्त अपने नए म्यूजिक वीडियो सजाऊंगा लूटकर भी की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जोकि सोमवार के दिन रिलीज किया गया था। फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। फैंस इन सबसे पहले एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनते हुए देख चुके हैं। इस शो की वजह से वो लोगों के बीच और भी ज्यादा फेमस हो गई थी। जहां इस शो के जरिए जैस्मिन भसीन कई लोगों का दिल जीतती हुई दिखाई दी। वहीं, वो कुछ लोगों की नफरत का भी शिकार बन गई। इस बात की जानकारी खुद जैस्मिन भसीन ने दी है। 

    इतना ही नहीं जैस्मिन भसीन ने एक मीडिया चैनल को हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें रेप और जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है। एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा- ट्रोलिंग को एक साइड कर दीजिए। बिग ब़ॉस से बाहर आने के बाद लोगों ने मेरे बारे में टॉक्सिक बातें की हैं। मुझे जान से मारने की और रेप की धमकियां भी दी है और वो भी किस लिए? क्योंकि मैं एक शो किया और उसमें मैं उन्हें पसंद नहीं आई।

    मानसिक तौर पर जैस्मिन हुई थी प्रभावित

    अपनी बात रखते हुए जैस्मिन भसीन ने आगे कहा, 'मैंने जो फेस किया है, वो काफी ज्यादा सीरियस था। इन चीजों ने मुझे मानसिक तौर पर काफी ज्यादा प्रभावित किया है, लेकिन मेडिकल हेल्प और करीबी लोगों के प्यार की वजह से मैं इन सब चीजों से बाहर आ पाई हूं। लेकिन अब मुझे पता भी नहीं चलता है कि कोई मुझे ट्रोल कर भी रह है या फिर नहीं। मैं आज ऐसी जगह पर हूं, जहां मुझे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। ट्रोलिंग बहुत ही छोटी चीज अब बन चुकी है। मैं इसे इग्नोर करती हूं। यदि लोग मुझे से प्यार करते हैं, तो मैं भी उन्हें प्यार देती हूं, लेकिन अगर वो मुझसे नफरत करते हैं। तो ये उनकी मर्जी है। वो जैसे चाहे खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं। मैं उन्हें इग्नोर ही करूंगी, क्योंकि मैं इस बारे में जानना ही नहीं चाहती हूं। मैं अपनी जिंदगी में काफी बिजी हूं।

    ट्रोल करने वालों को जैस्मिन भसीन ने बताया डरपोक

    जैस्मिन भसीन इसके अलावा ये भी कहा, 'हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जोकि हमसे नफरत करते हैं। हमने ये करियर इसीलिए नहीं चुना है कि लोग आपसे नफरत करें या फिर गालियां दें। लेकिन ट्रोल्स को ये लगता है कि वो जो चाहे लिख सकते हैं, क्योंकि उनका कोई चेहरा नहीं होता है। अगर उनमें हिम्मत है तो आगे आकर अपनी पहचान बताएं। लेकिन इन लोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं होता है, ये डरपोक लोग होते हैं, जोकि आपको सिर्फ डिमोटिवेट और उदास करने का काम करना चाहते हैं।

    Tags