झलक दिखला जा 10: बेटी की बात सुन फूट-फुटकर रोए अली असगर, टीम 07 संग स्टेज पर मिस्टर फैजू ने लगाई आग

    झलक दिखला जा 10 शो में इस बार फैमिली वीकेंड दिखाया जाने वाला है। ऐसे में दिखाए किस तरह से फैसल शेख और अली असगर लगाने वाले हैं एंटरटेनमेंट का तड़का। 

    झलक दिखला जा 10: बेटी की बात सुन फूट-फुटकर रोए अली असगर, टीम 07 संग स्टेज पर मिस्टर फैजू ने लगाई आग

    झलक दिखला जा इस वक्त लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करने में जुटा हुआ है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अपने डांस से लोगों का दिल लुभाने वाले हैं। इस बार शो के आने फैमिली वीकेंड दिखाया जाने वाला है, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स अपने परिवार वालों या फिर दोस्तों के नाम अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेटेड करने वाले हैं। इस लिस्ट में फैसल शेख और अली असगर शामिल हैं। जहां अली अपने परफॉर्मेंस देने के बाद अपनी बेटी की बातों से इमोशनल होते हुए दिखाई देंगे। वही, फैसल के दोस्त यानी उनकी टीम 07 के मेंबर्स सभी को बताएंगे की मिस्टर फैजू को कैसे लड़की पसंद है। 

    सबसे पहले बात करते हैं फैसल शेख की जोकि अपने दस्ते यानि टीम 07 को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे, जोकि उनके परिवार की तरह है। फैसल को अपने कोरियोग्राफर के साथ कलंक के गाने 'फर्स्ट क्लास' में डांस करते देखा जा सकता है। फैसले की परफॉर्मेंस में उनके दोस्त भी शामिल होते हुए दिखाई देंगे। 

    परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शो के होस्ट मनीष पॉल भी फैसल के दोस्तों के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखाई देंगे। मनीष टीम 07 से पुछेंगे कि फैसल को आखिर किस तरह की लड़की पसंद है? फैसल के सभी दोस्त एक-एक करके लड़की का हुलिया बताना शुरू करेंगे, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी निकल जाएगी। यहां देखिए शो का प्रोमो।

    बेटी की बात सुन इमोशनल हो जाएंगे अली

    वहीं, अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले अली असगर से जुड़ा जो इमोशनल प्रोमो सामने आया है, उसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएगी। अली स्त्री फिल्म के गाने मिलेगी मिलेगी पर डांस करते हुए दिखाई देंगे। अली अपनी परफॉर्मेंस को अपने बच्चों के नाम डेडिकेट करेंगे। वीडियो में अली के बच्चे उन पर गर्व करते हुए बताएंगे कि उनके स्कूल में सभी लोग उनके पिता का मजाक बनाते थे। लेकिन अली की लड़की उनकी तारीफ करते हुए कहेगी कि अपना मजाक बनाकर किसी और को एंटरटेन करना ये कोई छोटी बात नहीं है और उन्हें अपने पिता पर गर्व है। ये सभी बातें सुनने के दौरान अली खूब रोएंगे। वहीं, माधुरी दीक्षित अली का हौसला बंधते हुए कहेंगी कि वो सभी अली पर गर्व करते हैं। यहां देखिए अली असगर से जुड़ा प्रोमो। 

    Tags