झलक दिखला जा: दादी बनकर करण की गोद में बैठना अली को पड़ा भारी, बोले- आया हूं अपनी मर्जी से लेकिन...

    आज रात से कलर्स टीवी पर झलक दिखलाजा की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इससे पहले जो हाल ही में वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। 

    झलक दिखला जा: दादी बनकर करण की गोद में बैठना अली को पड़ा भारी, बोले- आया हूं अपनी मर्जी से लेकिन...

    झलक दिखाला जा शो की धमाकेदार शुरुआत आज यानि 3 सितंबर से होने वाली है। कई सालों के बाद फिर से ये शो लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए सामने आया है। शो के कंस्टेंट्स सिर्फ अपने डांस के साथ ही नहीं बल्कि अपनी मस्ती मजाक के जरिए लोगों का दिल जीतते हुए दिखाई देंगे। ऐसा ताजा उदाहरण हाल ही में कलर्स टीवी ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

    झलक दिखला जा 10 के नए प्रोमो में आप देखेंगे कि कंटेस्टेंट धीरज धूपर फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं, उनकी गोद में दादी (अली असगर) लेटी हुई हैं। एक्टर दादी को लोरी गाकर सुना रहे हैं। उस वक्त एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित उन्हें बताती हैं कि करण जौहर के दो बच्चे हैं और वह उन्हें लोरी गाकर सुनाते हैं, इसलिए वो इस काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं। दादी इसके बाद करण जौहर की गोद में जाकर बैठ जाती है और करण लोरी गाना शुरू कर देते है, "चंदा है तू मेरा तारा है तू"। वह बीच-बीच में एक अजीब सी आवाज निकालते हैं जिसे सुनकर शो के होस्ट मनीष पॉल हैरान रह जाते हैं। अली भी चौंकते हुए कहते हैं, "मनीष मुझे लग रहा है मैं आई थी अपनी मर्जी से पर जाऊंगी करण की मर्जी से।", ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

    कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और पत्नी विनी अरोड़ा हाल ही में एक बच्चे के पैरेंट्स बने थे। उन्होंने 10 अगस्त को अपने बच्चे का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस खास न्यूज को शेयर करके अपनी खुशियां बांटी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में जज के तौर पर नोरा फतेही, माघुरी दीक्षित और करण जौहर नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स ये बताते हुए दिखाई दिए थे कि उन्हें सबसे ज्यादा डर करण से लगता है।

    Tags