Jhalak Dikhlaa Jaa 11: शिव ठाकरे का स्ट्रगल सुन जजेस की आंखे हुईं नम, बताया दूध बेचने वाले से सेलिब्रिटी बनने तक का सफर
Bigg Boss फेम शिव ठाकरे ने jhalak dikhlaa jaa के मंच पर अपनी स्ट्रगल जर्नी को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुमाक के लिए उन्हें कठिन मेहनत करनी पड़ी है।
Shiv Thakare Daboo Ratnani
jhalak dikhlaa jaa 11: शिव ठाकरे टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं और आज एक मशहूर डांस रियलिटी शो में अपने जलवे बिखेरते नज़र आ रहे हैं। Bigg Boss 16 के बाद से ही लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। Bigg Boss में भी उन्होंने काफी समझदारी से गेम खेला था फिर उसके बाद खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने अपनी दमदार पर्सनालिटी दिखाई। हर बार शिव ठाकरे अपनी किसी न किसी अदा से फैंस का दिल जीत ही लेते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, jhalak dikhlaa jaa के सेट पर में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में खुलासा किया है जिसे आज तक उन्होंने राज़ रखा हुआ था।
बताए अपने स्ट्रगल्स के दिन
शो में शिव ठाकरे ने अपने स्ट्रगल्स को याद करते हुए कहा "हम लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जहां आपको केवल एडजस्ट करना पड़ता है और अपनी जिंदगी जीनी पड़ती है। मेरे सर पर मेरी मां का हाथ है उन्होंने ही मुझे बड़े-बड़े सपने देखना, कड़ी मेहनत करना और हिम्मत न हारना सिखाया है। जिसकी वजह से में आज यहां तक आ पाया हूं।
दूध बेचने से सेलिब्रिटी तक का सफर
डांसर शिव ठाकरे अपने इस सफर को याद कर काफी इमोशनल होते दिखे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की किस तरह उन्होंने स्ट्रगल्स कर अपना रास्ता बनाया है। जिसमें वह कहते दिखे कि "मैं शुरुआत में एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए दूध के पैकेट बेचा करता था और कभी-कभी न्यूज़ पेपर भी, जब में ऑडिशन के लिए मुंबई आया तब मेरे पासा बहुत कम पैसे थे जिसमें से ज्यादतर पैसे ट्रेवलिंग में खर्च हो जाते थे। उन दिनों में भी दूसरों की तरह डांस की ट्रेनिंग लेना चाहता था लेकिन उसके लिए भी मेरे पास पैसे नहीं बचते थे। लेकिन मेने अपने इस कठिन सफर के बाद भी इस रस्ते को चुना और आज यहां तक पहुंच पाया हूं।
उनकी इन बातों को सुन जजेस के साथ-साथ ऑडियंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और आगे भी इसी तरह उन्हें टीवी पर देखना चाहते हैं।