Jhanak: अनिरुद्ध संग अपना रिश्ता खत्म करेगी अर्शी, झनक की हो जाएगी मौत!

    सीरियल झनक में अनिरुद्ध की हरकते अर्शी को काफी परेशान करेगी। वहीं, बेचारी झनक के मुंह से खून निकलेगा, जिसे देखकर अनिरुद्ध घबरा जाएगा।

    Jhanak: अनिरुद्ध संग अपना रिश्ता खत्म करेगी अर्शी, झनक की हो जाएगी मौत!

    सीरियल झनक में अनिरुद्ध ने जो हरकत की है उससे सभी लोग परेशान है। सबसे ज्यादा दुख अर्शी को हुआ है। सीरियल Jhanak के आज के एपिसोड में काफी धमाल होता हुआ दिखाई देगा। सीरियल की शुरुआत में अर्शी अपनी मां और पिता के साथ अनिरुद्ध के परिवारवालों से उसकी हरकत के बारे में बात करती हुई नजर आएगी। अनिरुद्ध के घरवाले उसे समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सृष्टि कहेगी कि झनक और अनिरुद्ध की शादी की खबर बाहर आने वाली थी, जिसे उसने रोक दिया। ऐसे में हमारी इमेज खराब होगी क्योंकि अनिरुद्ध को तो कोई जानता भी नहीं है। 

    इसके बाद सीरियल झनक में आगे अर्शी अनिरुद्ध से बात करने के लिए उसके कमरे में जाएगी। अनिरुद्ध उस वक्त पूरे होश में नहीं होगा। अर्शी उससे कहेगी कि वो उससे बहुत नाराज है, जो हरकत उसने की थी वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। अनिरुद्ध सफाई देते हुए कहेगा कि उसे लगा कि झनक ही तुम हो। ये सुनते ही अर्शी का दिमाग खराब हो जाएगा। वो कहेगी कि क्या तुम्हें मुझे में और झनक में कोई फर्क दिखाई नहीं देता। इसके बाद अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि जबतक की वो उससे माफी नहीं मांगने आता या फिर उसे उसकी गलती का एहसास नहीं होता तब तक वो उसे माफी नहीं करेगी। 

    झनक के मुंह से निकलेगा खून

    छुटोन ये पता लगाने में लग जाएगा कि झनक को किसने ठंडाई पिलाई थी। जब अनिरुद्ध खाना खा रहा होगा तभी सभी घरवाले उससे नाराजगी जताएंगे। अनिरुद्ध के पिता कहेंगे कि वो अर्शी के घर जाकर उससे माफी मांगे। इसके बाद सभी लोग छुटोन को लेकर उल्टी सीधी बातें बोलेंगे। अनिरुद्ध को ये सभी चीजें बर्दाश्त नहीं होगी। वहीं, झनक ने जो ठंडाई पी थी उसमें कुछ मिलाया हुआ था, जिसकी वजह से उसके मुंह से खून निकलता हुआ दिखाई देगा। अनिरुद्ध को रोकने की सभी लोग कोशिश करेंगे, लेकिन वो फिर भी झनक की मदद के लिए जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल झनक इस वक्त टीवी टीआरपी की दुनिया में काफी धमाल मचा रहा है।

    Tags