कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के नए गाने 'एलोन' में टूटा सिंगर्स का दिल, सुनिए कॉमेडियन की दर्दनाक आवाज

    गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का नया गाना रिलीज, लोकेशन जबरदस्त लेकिन आवाज मे है दर्द

    कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के नए गाने 'एलोन' में टूटा सिंगर्स का दिल, सुनिए कॉमेडियन की दर्दनाक आवाज

    कपिल शर्मा जो कि हमेशा हंसने हंसाने के लिए जाने जाते हैं, वो इस बार दिल टूटने की बात कर रहे हैं। दरअसल उनका नया गाना एलोन रिलीज हो चुका है। गाने में वो पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का गाने में लुक तो धाकड़ है लेकिन दोनों प्यार के मरीज नजर आ रहे हैं। कपिल की यहां हंसती खेलती नहीं बल्कि दर्द की मारी आवाज सुनाई देगी। चूंकि कपिल शर्मा पंजाब से हैं तो उन्होंने यहां भी पंजाबी गाने में अपना हाथ आजमाया है।

    गाने को काफी प्यारी लोकेशन्स में शूट किया गया है। गुरु रंधावा और कपिल कई बार एक ही फ्रेम में आपको नजर आएंगे और कूल डूड लेंगे। कपिल फर वाले लंबे से कोट मे हैं तो गुरु रंधावा ब्लैक कोट में। दोनों का ये गाना टी-सीरज के म्यूजिक लेबल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को कपिल और गुरु दोनों ने गाया है। लेकिन सिर्फ गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया है। आप भी ये गाना सुनिए और बताइए कि आपको ये कैसा लगा है।

    कपिल वैसे इससे पहले अमरिंदर गिल और सरगुन मेहता की फिल्म लव पंजाब में एक गाना गा चुके हैं। ये भी एक मार्मिक गीत था। लेकिन कपिल शर्मा की आवाज वहां काफी फिट बैठी थी और ये एक प्यारा गाना था।

    कपिल दिन बा दिन अपना अलग टैलेंट दिखा रहे हैं। वैसे तो कपिल शर्मा फिल्मों में आ चुके हैं लेकिन उन्होंने जितनी फिल्में की हैं, वो कॉमेडी थी। अब वो ज्विगाटो नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन्होंने एक डिलीवरी बॉय का रोल किया है और ये फिल्म भी आपको इमोशनल कर देगी। इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है लेकिन इंडिया में इसका रिलीज होना बाकी है। फिलहाल तो आप कपिल के नए गाने एलोन को एंजॉय कीजिए।

    Tags