कपिल शर्मा ने फ्लाइट कंपनी को लगाई फटकार, बोले- 'पायलेट ट्रैफिक में फंस गया...'
कपिल शर्मा ने फ्लाइट कंपनी की लगाई क्लास, कॉमेडियन ने दिखाया एयरपोर्ट पर तूतू मैंमैं का सीन
कपिल शर्मा हमेशा हंसने और हंसाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्हें गुस्सा भी काफी आता है। इसका सबूत पहले हम देख भी चुके हैं। इस बार एक्टर एक फ्लाइट कंपनी इंडिगो से परेशान हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अपनी डेस्टिनेशन पर जाने में काफी देरी हुई और इसके चलते उन्होंने ट्वीट करके इंडिगो को जमकर फटकार लगाई है और शेमलेस भी कहा है। कपिल शर्मा ने अपने एक के बाद एक तीन ट्वीट में पूरी कहानी बताई है।
कपिल शर्मा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट का इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलेट ट्रैफिक में फंस गया है। क्या वाकई में? हमें 8 बजे उड़ना था और अभी 9.20 हो रहे हैं। अभी तक कॉकपिट में पायलेट नहीं है। आपको क्या लगता है कि क्या ये 180 पैसेंजर दोबारा इंडिगो में फ्लाई करेंगे? कभी नहीं.... शेमलेस।''
यात्री परेशान हुए तो फ्लाइट कंपनी ने उन्हें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजने का फैसला किया। कपिल ने लोगों को उतरते हुए दिखाया और लिखा, ''अभी सभी पैसेंजर्स को उतारा जा रहा है और कह रहे हैं कि अब वो हमें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजेंगे। लेकिन हमें दोबारा टर्मिनल भेजा जा रहा है सिक्योरिटी चेक के लिए।''
कपिल ने वो वीडियो भी शेयर की है जहां कंपनी की टीम के लोग और पैसेंजर्स के बीच तूतू मैंमैं हो रही है। कपिल ने अपनी इस वीडियो के साथ लिखा, ''लोग इंडिगो के झूठ से परेशान हो रहे हैं... पैसेंजर्स की लिस्ट में कुछ बुजुर्ग हैं... कुछ व्हील चेयर्स हैं और कुछ की हालत ठीक नहीं है। शेम ऑन यू इंडिगो।''
कपिल शर्मा अपनी डेस्टिनेशन पर आगे कैसे पहुंचे या नहीं। उन्होंने इसका अपडेट नहीं दिया है। फिलहाल तो लोग उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अबकी बार कॉमेडियन टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर अपना शो लेकर आ रहे हैं। कपिल के शो का एक टीजर नेटफ्लिक्स पर आया है और उन्होंने खुद बताया है कि वो ओटीटी पर आएंगे। जल्दी ही उनके शो की डेट भी सामने आएगी।