कपिल शर्मा ने ‘अनेक’ की नागालैंड एक्टर एंड्रिया को समझाया क्या होता है ‘बैंगन का भर्ता’; हंसते-हंसते गिर जाएंगे आप

    आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘अनेक’ से डेब्यू करने जा रहीं एंड्रिया के साथ कपिल का ये मोमेंट हंसी की सौ प्रतिशत गारंटी है...

    कपिल शर्मा ने ‘अनेक’ की नागालैंड एक्टर एंड्रिया को समझाया क्या होता है ‘बैंगन का भर्ता’; हंसते-हंसते गिर जाएंगे आप

    इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो पर फिल्म ‘अनेक’ की टीम पहुंच रही है। शो के प्रोमो में कपिल ‘अनेक’ के एक्टर्स आयुष्मान खुराना, एंड्रिया केविचूसा और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, कपिल के साथ खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। 

    आयुष्मान की फिल्म ‘अनेक’ नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की साथ हो रहे भादभाव और उनके संघर्ष को दिखाती है। फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक अंडर-कवर ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले करने जा रहे हैं। उनसे बात करते हुए कपिल ने पूछा कि नॉर्थ-ईस्ट में शूट के दौरान ठण्ड तो बहुत रही होगी। इसपर आयुष्मान ने कहा, “बहुत ज्यादा’, तो कपिल ने उनसे पूछा- “तो आपको वहां पर दो रजाइयां लगती थीं या फिर ‘4 घूंट ज़िन्दगी की’?” ये सवाल सुनकर सभी जोर से हंसने लगे। 

    अनुभव सिन्हा से बात करते हुए कपिल ने पूछा कि वो मुदों पर आधारित इतनी फ़िल्में बनाते हैं, तो अगर उन्हें सब्जीवाला बैंगन के साथ धनिया मुफ्त नहीं देता, तो वो फिर भी बैंगन का भर्ता बनाते हैं या फिर इसका मुद्दा बना लेते हैं? शो पर कपिल की इन मजेदार बातों से हंसी का मज़ेदार दौर चल ही रहा था मगर असली हंसी का धमाका तब हुआ जब ‘अनेक’ से डेब्यू करने जा रही नागालैंड की एक्टर एंड्रिया ने कपिल के पिछले जोक पर कहा कि ये ‘बैंगन का भर्ता’ क्या होता है उन्हें नहीं पता। 

    इसके बाद कपिल ने हिंदी न समझ पाने वाली एंड्रिया को अपने अंदाज़ में समझाना शुरू किया कि ये बैंगन का भर्ता क्या होता है। और प्रोमो में कपिल को ऐसा करते देखकर आप हंसी से लोटपोट हो सकते हैं। देखिए वीडियो:

    कपिल ने उन्हें इशारों और रंग से समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि “वो एक पर्पल कलर की चीज़ होती है जिसके सर पर ‘क्वेश्चन मार्क’ सा होता है। जब उसे आग में डालते हैं तो वो और पर्पल हो जाता है, और फिर उसे ‘ईट’ करते हैं और ‘वाह’ मज़ा आ जाता है।” अनुभव सिन्हा की लिखी और उनके डायरेक्शन में बनी ‘अनेक’ 27 मई को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है।

    Tags