कपिल शर्मा इस फिल्म में कर चुके हैं सिंगिंग डेब्यू, गुरु रंधावा के साथ फिर दिखाएंगे सिंगिंग टैलेंट

    कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का नया गाना 'एलोन' इस दिन होने वाला है रिलीज, आप सुनेंगे?

    कपिल शर्मा इस फिल्म में कर चुके हैं सिंगिंग डेब्यू, गुरु रंधावा के साथ फिर दिखाएंगे सिंगिंग टैलेंट

    कपिल शर्मा की आपने एक्टिंग और कॉमेडी तो खूब देखी है लेकिन हम ये भी जानते हैं कि उनको गाने का कितना शौक है। वो ये शौक अकसर अपने शो पर ही पूरा करते नजर आते हैं और सिंगर के साथ सुर से सुर मिलाते हैं। अब कॉमेडियन पूरी तरह से म्यूजिक वीडियो निकालने जा रहे हैं। कपिल शर्मा सिंगर गुरु रंधावा के साथ नए गाने एलोन में दिखाई देंगे। दोनों का ये गाना 9 फरवरी को रिलीज होगा। गुरु रंधावा और कपिल शर्मा से इस गाने का पोस्टर रिलीज किया गया है। कपिल शर्मा एक फर वाले कोट में नजर आ रहे हैं और आंखों पर काला चश्मा है। इसी तरह गुरु रंधावा ब्लैक कोट में दिख रहे हैं। उन्होंने भी काला चश्मा लगाया है। दोनों काफी कूल दिख रहे हैं।

    फैंस ने तो इस पोस्टर पर रिएक्ट किया ही है, इसके अलावा मीका सिंह और बादशाह ने भी कमेंट किया है। मीका ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ''क्या बात है, एक फ्रे में दो रॉकस्टार।'' वहीं रैपर बादशाह और क्रिकेटर सुरेश रैना ने इमोजी पोस्ट की हैं।

    कपिल शर्मा इससे पहले पंजाबी फिल्म 'लव पंजाब' में एक गाना गा चुके हैं। गाने का नाम 'अंखिया दे तारे' था। फिल्म में सरगुन मेहता और अमरिंदर गिल लीड रोल में थे।

    वैसे इस साल 17 मार्च को कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो एक डिलीवरी बॉय बने हैं और कहानी भुवनेश्वर की होगी। फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। 'ज्विगाटो' को अब तक टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में दिखाया जा चुका है। 

    बात करें गुरु रंधावा की तो वो हाल ही में उनके गाने मून राइज में शहनाज गिल के साथ नजर आए थे। शहनाज और गुरु रंधावा को साथ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हुए थे। गुरु फिल्म में भी डेब्यू करने वाले हैं। सिंगर अनुपम खेर के साथ कॉमेडी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में नजर आएंगे।

    Tags