KBC 15: बॉलीवुड के इस मेगास्टार के जबरा फैन हैं अमिताभ बच्चन, नाम जानकर लगेगा झटका
अमिताभ बच्चन बताया कि जब दिलीप कुमार को एक फिल्म के लिए ऑफर आया, तो उन्हें अपने लिए एक नाम चुनने की सलाह दी गई। ''देविका रानी और प्रसिद्ध भगवती चरण वर्मा ने उन्हें तीन नाम सुझाए जो थे वासुदेव, दिलीप कुमार और जहांगीर।

कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन 14 अगस्त से शुरू हो चुका है है शो के अब तक कुल 32 एपिसोड हो चुके हैं वहीं शो के नए एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद हरियाणा की पिंकी को हॉट सीट तक पहुंचती है। पिंकी पेशे से एक हाउसवाइफ है बिग बी ने अकेले ही सभी चीजों का ख्याल रखने के लिए देश की सभी गृहिणियों की सराहना की। पिंकी बड़े ही आत्मविश्वास के साथ गेम खेलते हुए 12,50,000 रुपये के सवाल तक पहुंच गईं. पिंकी ने गेम के दौरान अपनी सारी लाइफ लाइन यूज कर ली अब उनके पास अब कोई भी लाइफलाइन नहीं बची है। वही पिंकी की स्क्रीन पर ए दिलीप कुमार से रिलेटेड एक क्वेश्चन पूछा गया जिसमें पूछा गया था कि स्क्रीन में दिए इन नाम के अकॉर्डिंग दिलीप कुमार नाम अपनाने से पहले यूसुफ खान को इनमें से कौन सा नाम रखने का सुझाव दिया गया था? पिंकी अपने जवाब को लेकर स्योर नहीं हैं वहीं अमिताभ बच्चन जो खुद को दिलीप कुमार का सबसे बड़ा फैन कहते हैं। वह कहते हैं, "मुझसे बड़ा शायद ही दिलीप कुमार का दुनिया कोई फैन होगा लेकिन ये तो हमको भी नहीं मालूम है।
जिसके बाद पिंकी ने गेम क्विट करने का डिसीजन लिया और 6,40,000 रुपये घर ले गई। इस सवाल का सही (उत्तर विकल्प डी) जहांगीर था। इसके बाद अमिताभ बच्चन बताया कि जब दिलीप कुमार को एक फिल्म के लिए ऑफर आया, तो उन्हें अपने लिए एक नाम चुनने की सलाह दी गई। ''देविका रानी और प्रसिद्ध भगवती चरण वर्मा ने उन्हें तीन नाम सुझाए जो थे वासुदेव, दिलीप कुमार और जहांगीर। उन्होंने जहांगीर नाम नहीं चुना लेकिन सालों बाद उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम में जहांगीर की भूमिका निभाई।'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे हमेशा लगता था कि जब भी कोई भारत में फ़िल्मों का इतिहास लिखेगा, वह दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद ही होगा। वह एक अविश्वसनीय इंसान और कलाकार थे। वहीं इस बात पर कंटेस्टेंट पिंकी उन्हें टोकती हैं और कहती हैं कि इसे अमिताभ बच्चन के पहले और अमिताभ बच्चन के बाद के नाम से भी जाना जाएगा।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का एक और राउंड खेला और गुजरात की वैशाली चुडासमा कांजीभाई हॉट सीट पर पहुंचीं। हॉट सीट पर बैठते ही वैशाली और उनकी मां इमोशनल हो गईं। वैशाली के इंट्रोडक्शन वीडियो दिखाया गया है कि वह साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं और उनके पिता बढ़ई का काम करते हैं। वह दो शिफ्टों में काम करते हैं ताकि परिवार की जरूरतें पूरी कर सकें। वैशाली बताती हैं कि उनके पिता ने उनकी शिक्षा के साथ कभी समझौता नहीं किया और कहा कि उनके पिता उनका सपोर्ट सिस्टम हैं। वह यहां से जीती हुई धनराशि अपने माता-पिता को देना चाहती है। वैशाली को बैचलर ऑफ आर्ट्स के लिए स्कॉलरशिप मिली हुई है लेकिन मास्टर्स के लिए उन्हें पैसे की जरूरत है। वह लोगों के बीच मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहती हैं।