कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने कहा 'बाबा आप याद आओगे'

    कुमकुम भाग्या एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज एक्ट्रेस ने अपने पिता को खो दिया। इस खबर की जानकारी खुद पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी।

    कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने कहा 'बाबा आप याद आओगे'

    कुमकुम भाग्या एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज एक्ट्रेस ने अपने पिता को खो दिया। इस खबर की जानकारी खुद पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी।

    पूजा ने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना दुख शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है 'बाबा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मुझे पता है अब एक अच्छी जगह हैं। ॐ शांति ॐ। आप बहुत याद आयेंगे।' आगे एक्ट्रेस ने सबके नाम लिखते हुए पिता को प्रणाम किया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई लोग अपने शोक संदेश भेज रहे हैं। कई सेलेब्रिटी को एक्ट्रेस के इस दर्द को जानने के बाद दुख हुआ। कुछ उन्हें सहानुभूति दे रहे हैं।

    पूजा के लिए ये साल उतार चढ़ाव भरा रहा। इस साल मार्च में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी की जानकरी दुनिया को दी। वो आखिरी वक्त में तक कुमकुम भाग्य की शूटिंग करती रहीं। बाद में उनके किरदार को टीना फिलिप नाम की एक्ट्रेस ने निभाया। पूजा ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया। घर में खुशियों का माहौल ही बना हुआ था कि एक्ट्रेस के पिता ने साथ छोड़ दिया।

    पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी रहती हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस को देती रहती हैं। बेटी के साथ कई वीडियोज बना कर शेयर करती हैं। उनके मज़ेदार वीडियो इनके फैंस को ख़ुशी से भर देते हैं। अब ये दुखों का पहाड़ जो टूटा है उसे झेलने की हिम्मत भगवान एक्ट्रेस को दे। उम्मीद है समय के साथ ये दर्द भी भुला दिया जाएगा।

    Tags