कुंडली भाग्य के सेट पर मिली पारस कलनावत को नई मां, लाडले की तस्वीरें देखकर अनुपमा को भी होगी जलन
सीरियल कुंडली भाग्य के सेट की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पारस कलनावत अपनी ऑनस्क्रीन मां श्रद्धा आर्या के साथ पोज दे रहे हैं।

सीरियल 'कुंडली भाग्य' टीआरपी में गोते लगा रहा है। सीरियल 'कुंडली भाग्य' की नइया पार लगाने के लिए मेकर्स जनरेशन लीप लागे वाले हैं। आज रात से सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। आज रात प्रीता के बच्चे सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में एंट्री करेंगे। शो में अमर उपाध्याय, पारस कलनावत और सना सैय्यद मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। सीरियल 'कुंडली भाग्य' की नई टीम लगातार शो की शूटिंग कर रही है। इसी बीच पारस कलनावत की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है।
सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट से टीवी अदाकारा अंजुम फकीह ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अंजुम फकीह, श्रद्धा आर्या और पारस कलनावत मिलकर पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अंजुम फकीह, पारस कलनावत के कान खींचती दिख रही हैं। वहीं श्रद्धा आर्या, अपने ऑनस्क्रीन बेटे के साथ खड़ी दिख रही हैं।
तस्वीर में पारस कलनावत काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें सीरियल 'कुंडली भाग्य' में पारस कलनात श्रद्धा आर्या के बेटे का रोल निभाने वाले हैं। कहना गलत नहीं होगा कि पारस कलनावत की ये तस्वीर देखकर तो अनुपमा भी चिढ़ जाएगी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंजुम फकीह ने लिखा, 'मैं इस लड़के की मां का रोल नहीं निभाना चाहती। मैं इस लड़के की मौसी भी नहीं बनना चाहती। हरी आंखों वाला ये लड़का हर तरह से कमाल है।'
आगे अंजुम फकीह ने कहा, 'ये लड़का लिखना जानता है। ये एक शानदार आर्टिस्ट है। इस लड़के की पर्सनैलिटी कमाल है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कविता हम लोगों तक भी पहुंच जाएगी। टीम कुंडली भाग्य में रुद्र यानी राजवीर का स्वागत है।' आज रात सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में पारस कलनावत की शानदार एंट्री होगी। झलक दिखला जा 10 के बाद पारस कलनावत फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। ऐसे में आप पारस कलनावत को टीवी पर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? कमेंट करके जरूर बताएं।