कुंडली भाग्य छोड़ते ही मेकर्स की बखिया उधेड़ने में जुटे शक्ति अरोड़ा, बूढ़ा बनने से किया साफ इनकार

    टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि वो कुंडली भाग्य को बीच में छोड़कर क्यों चले गए। 

    कुंडली भाग्य छोड़ते ही मेकर्स की बखिया उधेड़ने में जुटे शक्ति अरोड़ा, बूढ़ा बनने से किया साफ इनकार

    सीरियल 'कुंडली भाग्य' इस समय टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल 'कुंडली भाग्य' में जनरेशन लीप आने वाली है। सीरियल 'कुंडली भाग्य' में जनरेशन लीप के बाद नई कास्ट कहानी में एंट्री करने वाली है। हाल ही में सीरियल 'कुंडली भाग्य' के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। सीरियल 'कुंडली भाग्य' के प्रोमो में पारस कलनावत और सना सय्यैद धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। वहीं श्रद्धा आर्या भी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में नजर आएंगी। हालांकि टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा सीरियल 'कुंडली भाग्य' में नहीं दिखेंगे। 

    शक्ति अरोड़ा ने रातों रात सीरियल 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया है। हाल ही में शक्ति अरोड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने किस वजह से सीरियल 'कुंडली भाग्य' को छोड़ने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने कहा, 'सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में मुझे जवान बच्चों के पिता का रोल निभाना था। मैं शो में अपने लीड रोल को खो देता।'

    आगे शक्ति अरोड़ा ने कहा, 'करण की जगह अब करण के बच्चों को अहमियत दी जाएगी। मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। अब जब और लोग शो की कमान थामने वाले हैं ऐसे में मेरी कोई जरूरत नहीं है। मैं शो के आखिर तक केवल तभी साथ दे सकता हूं जब मैं मेन लीड हूं। अब 30 साल के आदमी को अचानक 80 साल का नहीं दिखा सकते।'

    गौरतलब है कि मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा का रिप्लेसमेंट तलाश लिया है। कुछ समय पहले ही खबर आई है कि मेकर्स ने करण के किरदार के लिए अमर उपाध्याय के नाम को फाइनल कर लिया है। अमर उपाध्याय जल्द ही सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में धमाकेदार एंट्री करेंगे। अमर उपाध्याय के अलावा सीरियल कुंडली भाग्य में कई नए सितारे नजर आएंगे। 

    सीरियल 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा बनते ही पारस कलनावत भी लाइमलाइट में आ गए हैं। पारस कलनावत का लुक लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

    Tags