कुंडली भाग्य से पीछा छुड़ाते ही चमकी संजय गगनानी की किस्मत, हाथ लगा मेगा प्रोजेक्ट

    कुंडली भाग्य से पीछा छुड़ाते ही चमकी संजय गगनानी की किस्मत, हाथ लगा मेगा प्रोजेक्ट

    सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आ चुके टीवी एक्टर संजय गगनानी जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। 

    कुंडली भाग्य से पीछा छुड़ाते ही चमकी संजय गगनानी की किस्मत, हाथ लगा मेगा प्रोजेक्ट

    सीरियल कुंडली भाग्य स्टार संजय गगनानी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही संजय गगनानी ने ऐलान किया था कि वो सीरियल कुंडली भाग्य को अलविदा कह रहे हैं। चार साल तक पृथ्वी का किरदार निभाने के बाद संजय गगनानी ने श्रद्धा आर्या के इस शो को गुडबाय कह दिया। इस खबर ने संजय गगनानी के फैंस को सकते में डाल दिया था। इसी बीच संजय गगनानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल कुंडली भाग्य से बाहर होते ही संजय गगनानी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। 

    सूत्रों की मानें तो संजय गगनानी टीवी के बाद ओटीटी की दुनिया में एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। संजय गगनानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना करियर सेट करने वाले हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही मच अवेटेड ड्रामा सीरीज मेड इन हैवन 2 में नजर आने वाले हैं। मेड इन हैवन अमेजॉन की एक हिट सीरीज है जिसका दूसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। 

    मेड इन हैवन 2 के जरिए संजय गगनानी अपना डिजीटल डेब्यू करेंगे। हालांकि अब तक भी संजय गगनानी ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है। वहीं मेकर्स ने भी संजय गगनानी को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बता दें सीरियल कुंडली भाग्य में संजय गगनानी विलेन पृथ्वी का किरदार निभा रहे थे। इस किरदार के दमपर संजय गगनानी ने रातों रात टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली थी। 

    गौरतलब है कि हाल ही में संजय गगनानी के शो कुंडली भाग्य में 20 साल का जनरेशन लीप आया है। जनरेशन लीप आते ही सीरियल कुंडली भाग्य की पूरी कास्ट को बदल दिया गया है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने सीरियल कुंडली भाग्य का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें सना सैय्यद और पारस कलनावत मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं। 

    Tags