लेटेस्ट टीवी ट्विस्ट इन टॉप 5 शोज: दिनदहाड़े लुटेगी अनुपमा की बहू की इज्जत, मौत के मुंह में जाएंगी इमली और अक्षरा

    इस हफ्ते टीवी के टॉप 5 शोज में काफी कुछ होने वाला है। इस लिस्ट में अनुपमा, इमली, गुम है किसी के प्यार में और तेरी मेरी डोरियां जैसे शोज का नाम शामिल है।

    लेटेस्ट टीवी ट्विस्ट इन टॉप 5 शोज: दिनदहाड़े लुटेगी अनुपमा की बहू की इज्जत, मौत के मुंह में जाएंगी इमली और अक्षरा

    टीवी की दुनिया में इन दिनों काफी खलबली मची हुई है। टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा की सत्ता गिर गई है वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने नंबर वन पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में अनुपमा के मेकर्स कहानी को सुधारने में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ इमली और ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद भी सब कुछ बिगड़ा पड़ा है। ये दोनों शोज में अपनी रेटिंग सुधारने की लाख कोशिश कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो टॉप 5 शोज में इस समय काफी कुछ चल रहा है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि टॉप 5 शो में आगे क्या होने वाला है।

    अनुपमा

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में 2 शराबी डिंपल के पीछे पड़ने वाले हैं। ये लोग डिंपल की इज्जत लूटने की कोशिश करेंगे। ऐसे में तपिश सही समय पर आकर डिंपल की जान बचाएगा। 

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अक्षरा की जान खतरे में पड़ने वाली है। जगराज अक्षरा और अबीरा की जान लेने की कोशिश करेगा। 

    गुम है किसी के प्यार में

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि किडनैप होने वाली है। सवि के गायब होते ही सुरेखा रीवा को लंदन से वापस बुला लेगी। वहीं ईशान सवि की खोज में जमीन आसमान एक कर देगा। 

    तेरी मेरी डोरियां

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां में अंगद सोनू सूद के चंगुल में फंसने वाला है। सोनू की वजह से अंगद पर जुआरी होने के आरोप लगने वाले हैं। ऐसे में अंगद बिना कुछ किए धरे जेल पहुंच जाएगा। 

    इमली

    जल्द ही इमली की जान लेने के लिए एक पुराना दुश्मन वापसी करने वाला है। इस बात से अनजान अगस्त्य इमली से अलग होने का फैसला करेगा। वहीं इमली भी अगस्त्य को शादी के बंधन से आजाद कर देगी। इ

    Tags