लेटेस्ट टीवी ट्विस्ट इन टॉप 5 शोज: सीरियल किलर बनेगा इमली का पति, इन 4 शोज में सजा शादी का मंडप
टीवी के टॉप 5 शोज में इस हफ्ते काफी कुछ होने वाला है। इस लिस्ट में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में और तेरी मेरी डोरियां जैसे शोज का नाम शामिल है।
इन दिनों टीवी सीरियल्स की दुनिया में तबाही मची हुई है। टीवी के कई शोज में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। इन शोज में मेकर्स ने शादी के सहारे टीआरपी बटोरनी शुरू कर दी है। इस समय 4 शोज में शादी का ट्रैक चल रहा है। जहां अनुपमा एक बार फिर से अपने अतीत का सामना करेगी वहीं सवि भी शादी के मंडप में जाकर बैठ जाएगी। इसके अलावा पांड्या स्टोर, तेरी मेरी डोरियां और काव्या में भी शादी का सीजन चल रहा है। चलिए जानते हैं कि किस शो में इस हफ्ते कौन सा धमाल होने वाला है।
अनुपमा
सीरियल अनुपमा में तोषु अपनी ही मां को नजरअंदाज करने वाला है। वहीं वनराज भी अपनी नाजायज औलाद का सामना करने वाला है। काव्या अपनी बेटी को घर लेकर आ जाएगी।
गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सवि और ईशान की शादी होने वाली है। शादी के बाद सवि को पता चलेगा कि ईशान तो रीवा से प्यार करता है। वहीं सुरेखा सवि और ईशान की शादी को अपनाने से इनकार कर देगी।
पांड्या स्टोर
सीरियल पांड्या स्टोर में धवल सुहानी को धोखा देने वाला है। धवन सुहानी की जगह नताशा के साथ शादी कर लेगा। ऐसा होते ही पांड्या स्टोर की कहानी में एक बार फिर से हंगामा मच जाएगा।
तेरी मेरी डोरियां
सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में जल्द ही वीर का चक्कर एक लड़की के साथ शुरू हो जाएगा। ऐसे में कीरत बिना देर किए गैरी के साथ शादी कर लेगी। इस बात साहिबा भी कीरत का साथ देगी।
काव्या
भयंकर ड्रामे के बीच काव्या और आदि की शादी होने वाली है। हालांकि शादी के बाद भी काव्या जिंदगी के नए चैलेंजेस का सामना करेगी। गिरिराज काव्या को फंसाने के लिए नई चाल चलेगा।