जेनिफर मिस्त्री के यौन शोषण के आरोप पर मंदर चांदवाडकर का आया रिएक्शन, मास्टर भिड़े बोले- मैं हैरान हूं

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने छोड़ दिया है। साथ ही यौन शोषण का आरोप असित मोदी पर लगाया है। इन सबके बीच शो में आत्मराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदर चांदवाडकर का रिएक्शन सामने आया है।

    जेनिफर मिस्त्री के यौन शोषण के आरोप पर मंदर चांदवाडकर का आया रिएक्शन, मास्टर भिड़े बोले- मैं हैरान हूं

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। हंसी का तड़का लगाने के मामले में ये शो हमेशा चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार किसी और वजह के चलते तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया है। उन्होंने केवल शो को ही अलविदा नहीं कहा है बल्कि असित मोदी के अलावा शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही इसको लेकर उन्होंने तीनों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। इस पर अब शो में आत्मराम तुकाराम भिड़े का रोल निभाने वाले एक्टर मंदर चांदवाडकर ने इस खबर पर रिएक्ट किया है। 

    पिंकविला की एक खबर के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के को-स्टार मंदार चंदवाडकर से इस बारे में बात की गई। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था।" इसके अलावा जेनिफर मिस्त्री की 'पुरुषवादी' वाले स्टेटमेंट पर रिएक्शन देते हुए मंदार चंदवाडकर ने कहा, "यह पुरुष-रूढ़िवादी वाली जगह नहीं है। यह एक हेल्दी एनवायरनमेंट के साथ एक खुशहाल जगह है। अगर ऐसा नहीं होता तो यह शो इतने लंबे समय तक नहीं चलता।"

    जेनिफर मिस्त्री ने लगाए ये आरोप

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहते हुए जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा, ''हां, मैने शो छोड़ दिया है। मैंने अपना तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आखिरी एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया। ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवायी है।'

    Tags