सुरभि चंदना के प्री वेडिंग फंक्शन्स में शामिल नहीं हुए नकुल मेहता, मेहंदी सेरेमनी के वीडियो आउट

    एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बखूबी निभाया था। सुरभि चंदना जल्दी अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। आज उनकी मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई है। इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

    सुरभि चंदना  के प्री वेडिंग फंक्शन्स में शामिल नहीं हुए नकुल मेहता, मेहंदी सेरेमनी के वीडियो आउट

    सीरियल इश्कबाज लोगों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से एक रहा है। इस सीरियल में अनिका नाम का किरदार एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बखूबी निभाया था। सुरभि चंदना जल्दी अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। आज उनकी मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई है। जयपुर में उनकी मेहंदी सेरेमनी का फंक्शन रखा गया है, जिसमे उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इश्कबाज की पूरी टीम भी सुरभि चंदना के इस खास पल का हिस्सा बनती हुई दिखाई दी हैं।

    दरअसल सुरभि चंदना की मेहंदी सेरेमनी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरभि और करण ग्रीन कलर का आउटफिट पहने हुए मेहंदी सेरेमनी में नजर आए हैं। सुरभि अपने हाथ और पैरों पर लगी मेहंदी को वीडियो में दिखाती हुई नजऱ आ रही हैं। सुरभि अपने होने वाले पति करण के साथ जमकर डांस करती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो। 

    प्री-वेडिंग फंक्शन्स का हिस्सा नहीं बने नकुल मेहता

    सुरभि चंदना के वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कुछ यूजर्स तो कमेंट्स सेक्शन पर दिल वाली इमोजी शेयर करते नजर आए हैं। फैंस सुरभि को दुल्हन बना देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वैसे हैरानी वाली बात ये हैं कि सुरभि चंदना के फंक्शन में उनके साथ सीरियल इश्कबाज में शिवाय का रोल निभाने वाले नकुल मेहता नजर नईं आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री वेडिंग फंक्शन्स से पहले सुरभि चंदना के दोस्तों ने उनके लिए एक शानदार बैचलर पार्टी रखी थी।उस पार्टी में कई सितारे शामिल होते हुए दिखाई दिए थे। येलो कलर की ड्रेस में वो कमाल की नजर आ रही थी। उन्होंने इस दौरान केक भी काटा था।  

    Tags